अहमदाबाद : क्रिप्टो में निवेश करवाकर पैसे डबल करने की लालच देकर व्यापारी को लूटा, तीन शख्स हिरासत में

अहमदाबाद : क्रिप्टो में निवेश करवाकर पैसे डबल करने की लालच देकर व्यापारी को लूटा, तीन शख्स हिरासत में

तकरीबन 5000 लोगों के साथ कुल मिलाकर 50 करोड़ की हेराफेरी की आशंका

आज कल हर कोई क्रिप्टोकरेंसी के पीछे पड़ा हुआ है। क्रिप्टो बाजार में होने वाली उथल पाथल के बीच खुद जल्द से जल्द अमीर बन जाए इस आशा से हर कोई इसमें निवेश कर रहा है। हालांकि अधिकतर लोगों को इसकी कोई भी जानकारी नहीं है और वह अन्य लोगों की सलाह तथा उनके द्वारा किए गए ट्रेडिंग के अनुसार ही खुद की ट्रेडिंग भी कर रहे है ऐसे में क्रिप्टो करेंसी से जुड़े कई फ्रॉड भी सामने आए हैं।अहमदाबाद से भी ऐसा ही एक फ्रॉड सामने आया, जहां मणिनगर में रहने वाले तथा ऑनलाइन शेयर मार्केट और कपड़े का धंधा करने वाले व्यापारी को 3 शख्सों ने एक क्रिप्टो करेंसी स्कीम में निवेश करवाने के बहाने उनके ₹125000 चपत कर लिए थे। जिसके चलते व्यापारी ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई है। यही नहीं तीनों शख्सों ने अन्य कई लोगों से भी इस तरह का स्कैम किया है। तीनों में मिलकर गुजरात के ही तकरीबन 50 हजार लोगों को विभिन्न स्कीम का झांसा देकर 50 करोड़ रुपए का हाथ फेरा है।विस्तृत जानकारी के अनुसार, मणिनगर चार रास्ते के पास रहने वाले 46 वर्षीय कपूरचंद नागर ऑनलाइन शेयर बाजार और कपड़े का धंधा करते है। नेटवर्किंग का काम होने के चलते उनके कई लोगों से संबंध है। पिछली 5 फरवरी को उनके फोन पर नविनभाई नाम के एक शख्स ने उन्हें फोन कर उनसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के बारे में पूछा था।नरेशभाई ने निवेश करने की तैयारी दिखाई तो नवीन और झुल्फिकार उनसे निवेश करने की सलाह दी थी। तीनों ने मिलकर एक ही सप्ताह में पैसे डबल करने की लालच देकर 1.25 लाख रुपए निवेश करवाए थे। हालांकि कुछ ही समय बाद उन्होंने यह पैसे उनके द्वारा सुझाई गई अन्य स्कीम में डालने के लिए उनसे ले लिए। हालांकि समय होने के बाद भी उन्हों ने पैसे लौटाए नही थे, जिसके चलते नरेशभाई ने तीनों को खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई थी।