अहमदाबाद : प्रधानमंत्री 16 जुलाई को गुजरात को देंगे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

अहमदाबाद :  प्रधानमंत्री 16 जुलाई को गुजरात को देंगे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 16 जुलाई 2021 को गुजरात को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे, 7 विभिन्न विकास कार्यों का नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, 16 जुलाई, 2021 को गुजरात को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर 4 बजे गुजरात की राजधानी गांधीनगर के पुनर्निर्मित अद्यतन रेलवे स्टेशन, 318 कमरों की सुविधा युक्त आधुनिक फाइव स्टार होटल सहित लगभग 7 विभिन्न विकास कार्यों का नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से गुजरात को वैश्विक स्तर पर उद्योग, व्यापार और प्रदर्शनी जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय इवेंट के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के उद्देश्य से विशाल महात्मा मंदिर का निर्माण हुआ है। अब, इस महात्मा मंदिर के निकट 7400 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 790 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित 318 कमरों वाले अद्यतन होटल और अति आधुनिक रेलवे स्टेशन के बनने से गांधीनगर में वैश्विक कॉन्फ्रेंस, ग्लोबल एग्जीबिशन और सेमिनार जैसे इवेंट के लिए आने वाले देश-विदेश के लोगों को ज्यादा सुविधा और सहूलियत उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, गुजरात और गांधीनगर के लिए भी यह नवीन और अनमोल नजराना साबित होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री साइंस सिटी में निर्मित तीन नवीन आकर्षणों का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। जिसमें 264 करोड़ रुपए की लागत से तैयार एक्वाटिक गैलरी शामिल है। इस गैलरी में अत्याधुनिक सिस्टम से सुसज्जित भारत का सबसे बड़ा एक्वेरियम होगा जिसे यहां आने वाले लोगों के लिए समुद्री दुनिया के यादगार अनुभव के लिए तैयार किया गया है। इस एक्वेरियम में शार्क सहित अनेक प्रकार के जलीय जीवों की प्रजातियों के लिए अलग-अलग 68 टैंक बनाए गए हैं। विशेषकर २८ मीटर की अंडरवाटर वॉक-वे टनल तैयार की गई है। इस एक्वाटिक गैलरी में 188 प्रजातियों की 11600 से अधिक मछलियां एक छत के नीचे देखी जा सकती है। गैलरी में इंडियन जोन, एशियन जोन, अफ्रीकन और अमेरिकन जोन तथा ओसियन्स ऑफ दी वर्ल्ड जैसे 10 अलग-अलग जोन से लाई गई जलचर सृष्टि दर्शायी गई है। समुद्री दुनिया के रोमांचक अनुभव के लिए 5-डी थियेटर भी यहां होगा। साइंस सिटी परिसर में 127 करोड़ रुपए के खर्च से 11000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित अत्याधुनिक रोबोटिक गैलरी में 79 प्रकार के 200 से अधिक रोबोट हैं। प्रवेश द्वार पर अचंभित करने वाले ट्रांसफॉर्मर रोबोट की प्रतिकृति है। इसके अलावा, गैलरी में विशेष रूप से तैयार किए गए ह्यूमनॉइड रोबोट हैं, जो आनंद, आश्चर्य और उत्साह जैसी अनेक भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ लोगों से बातचीत करते हैं। गैलरी की अलग-अलग मंजिलों पर मेडिसीन, एग्रीकल्चर, स्पेस, डिफेंस और दैनिक जीवन में उपयोगी रोबोट समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रोबोट और उसकी उपयोगिता की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। रोबो कैफे में रोबो शेफ द्वारा बनाए गए भोजन को रोबो वेटर की ओर से परोसा जाएगा। इन सुविधाओं का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से करेंगे। तीसरा नवीन आकर्षण 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नेचर पार्क का है, जो 20 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। इस नेचर पार्क में मिस्ट बांबू टनल, ऑक्सीजन पार्क, चेस और योग स्पेस, ओपन जिम और विशेषकर बच्चों के लिए तैयार किया गया प्ले एरिया है। यहां जॉगिंग और वॉकिंग ट्रैक तथा बच्चों के लिए रोचक भुलभुलैया भी है। वैज्ञानिक जानकारियों के साथ विभिन्न स्कल्प्चर यानी मूर्तियां भी हैं, जैसे कि मेमथ टेरर बर्ड, सेबर टूथ लायन, ग्राउंडेड स्लोथ बेर और मधुमक्खी के छत्ते की रचना के संबंध में वैज्ञानिक जानकारियां दी जाती हैं। यहां की मुलाकात को यादगार बनाने के लिए सेल्फी कॉर्नर भी है। ऐसे अनूठे नेचर पार्क का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रेलवे सेवाओं के चार नवीन आयामों का भी लोकार्पण करेंगे। जिसके अंतर्गत वे गांधीनगर को वाराणसी से जोड़ने वाली नई साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का वर्चुअली प्रस्थान संकेत देकर प्रारंभ कराएंगे। यही नहीं, वे गांधीनगर से वरेठा मेमु सेवा का भी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के पैतृक शहर वडनगर रेलवे स्टेशन सहित महेसाणा-वरेठा विद्युतीकृत ब्रॉडगेज रेल खंड का वर्चुअल लोकार्पण मोदी के करकमलों से होगा तथा सुरेन्द्रनगर से पीपावाव के बीच 266 किमी लंबे रेलवे विद्युतीकरण के कार्य का भी वे वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री और सूरत की सांसद दर्शनाबेन जरदोश तथा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
Tags: Ahmedabad