अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 सितंबर को ‘नवरात्रि महोत्सव’ में उपस्थित रहेंगे

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 सितंबर को ‘नवरात्रि महोत्सव’ में उपस्थित रहेंगे

नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुभारंभ कराया था नवरात्रि महोत्सव का

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि की चौथी रात यानी 29 सितंबर को नवरात्रि महोत्सव 2022 में उपस्थित रह कर खेलैयाओं में उत्साह का संचार करेंगे। श्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कराया था। गुजरात का गरबा आज ग्लोबल गरबा बन गया है, जिसके चलते गुजरात के उत्सव में सही अर्थ में लोकोत्सव एवं जनोमंग व जनोत्सव बने हैं। आज आद्यशक्ति की महाआरती का यह पर्व समग्र विश्व में विख्यात बना है।

नवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह 


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए गरबा के माध्यम से हमारी इस सामाजिक सांस्कृतिक विरासत का दुनिया को दर्शन करा रहे हैं। आज देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग नवरात्रि महोत्सव देखने के लिए गुजरात आ रहे हैं। 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित नवरात्रि महोत्सव के दौरान गुजरात के विख्यात कलाकार गरबा की धूम मचा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष बाद मनाए जा रहे नवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। नवरात्रि के प्रथम दिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा इस नवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन किया गया था।

27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई है


इस वर्ष कोरोना के मामलों में राहत है। इस कारण खेलैयाओं का गरबा खेलने के लिए उत्साह पराकाष्ठा पर है। ऐसे में वाइब्रेंट नवरात्रि के आयोजन में इस बार कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं। विशेष रूप से शेरी गरबा (गली गरबा) थीम का आयोजन किया गया है, जहाँ ड्राउंड पर ट्रेडिनशल ड्रेस अनिवार्य रखा गया है। साथ ही 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें नवरात्रि की अंतिम रात विजेता घोषित किए जाएँगे।

राज्य के शक्तिपीठों में भी मनाया जा रहा है नवरात्रि महोत्सव


राज्य के शक्तिपीठों अंबाजी, चोटीला, पावागढ, मोढेरा, उमिया माता मंदिर-उंझा, बेचराजी, मातानो मढ, खोडियार माता मंदिर जैसे प्रसिद्ध तीर्थधामों में भी एक साथ नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है।

हस्तकला बाज़ार, फ़ूड स्टॉल, आनंदनगरी, बालनगरी तथा नडाबेट थीम गेट का आयोजन


नवरात्रि 2022 में विशेष थीम पैवेलियन के साथ हस्तकला बाज़ार, फ़ूड स्टॉल, आनंदनगरी, बालनगरी व नडाबेट, दांडिया द्वारा दीया तथा गरबी के थीमैटिक गेट्स रखे गे हैं, तो अन्य थीम आधारित विभिन्न स्थलों की झाँकी भी तैयार की गई है। इसमें गब्बर अंबाजी 51 शक्तिपीठ, स्टैच्यू ऑफ़ यूनिट, अटल सेतु, वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद, स्वामीनारायण मंदिर, चबूतरा गार्डन, आर्ट वॉल ऑफ़ वर्ल्ड हेरिटेज सिटी आदि देखने को मिलेंगे।
Tags: 0