अहमदाबाद : नगर निकाय चुनाव परिणाम का असर विधानसभा की इन बैठकों पर भी पड़ेगा, कांग्रेस को झटका

अहमदाबाद : नगर निकाय चुनाव परिणाम का असर विधानसभा की इन बैठकों पर भी पड़ेगा, कांग्रेस को झटका

अहमदाबाद महानगर कि जो 4 विधानसभा बैठक बापूनगर दाडीलिमडा, जमालपुर-खाडिया तथा दरियापुर में कांग्रेस की सत्ता है। इनमें दरियापुर के सिवाय तीनों बैठकों में इस बार कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ सकती है। चुनाव में कांग्रेस को बापूनगर दाडीलिमडा तथा जमालपुर-खाडिया बैठक भी गंवानी पड़ सकती है।

गुजरात के छह महानगरों के मनपा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मनपा कॉरपोरेशन के क्षेत्रों में आने वाली विधानसभा की बैठकों में भी कांग्रेस के लिए मुसीबत नजर आने लगी है। छह महानगरों में विधानसभा की पूर्ण 40 बैठक और तीन विधानसभा के कुछ क्षेत्र आते हैं। जिसमें कि फिलहाल अहमदाबाद की चार बैठकों के इनमें से अलावा सभी बैठक भाजपा के नाम हैं। 

इन चार बैठक पर बिगड़ सकती है बाजी

अहमदाबाद महानगर कि जो 4 विधानसभा बैठक बापूनगर दाडीलिमडा, जमालपुर-खाडिया तथा दरियापुर में कांग्रेस की सत्ता है। इनमें दरियापुर के सिवाय तीनों बैठकों में इस बार कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ सकती है। चुनाव में कांग्रेस को बापूनगर दाडीलिमडा तथा जमालपुर-खाडिया बैठक भी गंवानी पड़ सकती है। 

कांग्रेस के लिए अब जमालपुर-खाडिया विधानसभा बैठक बहुत ही कमजोर सीट बन गई है। क्योंकि जमालपुर बोर्ड की चार बैठक तथा खाडिया वॉर्ड की बैठक भी कांग्रेस ने मनपा चुनाव में गवां दी है। दूसरी और विधायक हिम्मत सिंह पटेल की बापू नगर की सीट भी कमजोर मानी जा रही है। वहां बापूनगर बोर्ड की सभी बैठक गवने के अलावा रसपुर रखियाल में कांग्रेस माइनस में आ गई है।

विधायक ग्यासुद्दीन की सीट कुछ सलामत

विधायक शैलेश परमार के क्षेत्र दाडीलिमडा वॉर्ड में कांग्रेस जीत गई है लेकिन, गोमतीपुर,बहरामपुरा में ओवैसी की पार्टी ने मत का विभाजन कर दिया है। बेहरामपुरा के 2 वॉर्ड में तो ओवैसी के 2 उम्मीदवार बहुत कम मार्जिन से हारे हैं। जिसके चलते दाडीलिमडा विधानसभा बैठक भी बचाना मुश्किल हो जाएगी। कांग्रेस के लिए एकमात्र विधायक ग्यासुद्दीन सेट की बैठक दरियापुर विधानसभा कुछ सलामत मानी जा रही है। क्योंकि दरियापुर वार्ड में कांग्रेस के 4 उम्मीदवार विजयी बने हैं। शाहपुर वार्ड में पहले 4 में से 1 सीट पर ही कांग्रेस के काउंसिलर चुने गए थे मतलब कि विधानसभा बचाए रखने के लिए इस चुनाव में कांग्रेस को एक बैठक तो जीतना ही पड़ेगा। मनपा चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि कांग्रेस की पकड़ इन चारों विधानसभा में कमजोर बनी है।

Tags: Ahmedabad