अहमदाबाद : पार्टी प्लॉट में प्रतिबंध होने के कारण जिम के अंदर ही ट्रेडीशनल ड्रेस पहनकर गुजराती महिलाएं ले रही है गरबा

अहमदाबाद : पार्टी प्लॉट में प्रतिबंध होने के कारण जिम के अंदर ही ट्रेडीशनल ड्रेस पहनकर गुजराती महिलाएं ले रही है गरबा

इस साल होने वाली नवरात्रि में पार्टी प्लॉट या क्लब में गरबों के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। इसके चलते हर साल होने वाले कोमर्शियल गरबा नहीं हो पा रहे है। इस साल भी मात्र गलियों में ही गरबा खेलने की अनुमति दी गई है। ऐसे में अहमदाबाद में एक जिम में ही नवरात्रि के तीसरे दिन के गरबों का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी खैलेया ट्रेडीशनल लुक में देखने मिले थे। 
शाहीबाग में आए लाइफ फिटनेस प्रो जिम के सदस्यों के लिए जिम में ही गरबों का आयोजन किया गया था। तीसरे दिन के गरबों के लिए सभी खैलेया बिलकुल ट्रेडीशनल लुक में देखने मिले थे और पार्टी प्लॉट के जैसे ही गरबों का आनंद लिया था। गरबों के प्रतिबंध के कारण कई सोसाइटी में गरबों का आयोजन नहीं किया जा सका था। ऐसे में जिम में आयोजित हुये गरबा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था और विभिन्न स्टेप्स किए थे।
Tags: Ahmedabad