कोरोना के बाद अब म्यूकरमाइकोसिस की परेशानी, अहमदाबाद की सिविल अस्पताल में 125 मरीज ऑपरेशन के लिए वेटिंग में

कोरोना के बाद अब म्यूकरमाइकोसिस की परेशानी, अहमदाबाद की सिविल अस्पताल में 125 मरीज ऑपरेशन के लिए वेटिंग में

हर दिन की जा रही है 25 से 30 लोगों का ऑपरेशन, गंभीर प्रभाव के कारण निकलनी पड़ी है सात लोगों की आँख

कोरोनावायरस के बाद गुजरात में अब म्यूकरमाइकोसिस के मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे म्यूकरमाइकोसिस के केसों के करण राज्य सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। जिस तरह से कोरोना महामारी के बीच रेमड़ेसीविर के इंजेक्शन की किल्लत हो रही थी, ठीक उसी तरह म्यूकरमाइकोसिस बीमारी के दौरान भी लोगों को इंजेक्शन हासिल करने में काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है।
अहमदाबाद में भी म्यूकरमाइकोसिस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पतालों में म्यूकरमाइकोसिस के मरीज अपने अपने ऑपरेशन का इंतजार कर रहे होने की बाते भी सामने आई है। एक अंदाज के अनुसार फिलहाल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 125 मरीज म्यूकरमाइकोसिस के ऑपरेशन के लिए वेटिंग में खड़े है। सिविल अस्पताल में रोजाना 25 से 30 लोगों का ऑपरेशन हो रहा है। अभी तक बीमारी के गंभीर प्रभावों के कारण 7 रोगियों की आंखें निकालने की नौबत आ चुकी है। बता दे की अब तक सिविल अस्पताल में अब तक 625 में से 230 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है।