रूस की आर्थिक कमर तोड़ने के बाद अब खेल के मैदान उसे भी छुट्टी करने की तैयारियां

रूस की आर्थिक कमर तोड़ने के बाद अब खेल के मैदान उसे भी छुट्टी करने की तैयारियां

यूरोपियन फुटबॉल की संचालक संस्था यूएफा ने फिफा के इस निर्णय से खुश नहीं

रशिया द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद विभिन्न देशों ने रशिया के ऊपर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिये है। ऐसे में खेल के मैदान से भी रशिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। फुटबॉल की वैश्विक संचालक संस्था फिफा ने रशिया को वर्ल्ड कप में अपने नेशनल फ्लेग और राष्ट्रगीत के बिना खेलने की अनुमति दी है। यहीं नहीं फिफा द्वारा टीम का नाम भी बदल दिया है। हालांकि कई देशों ने इसके खिलाफ अपना विरोध दिखाया है। विश्वभर में से रशिया को वर्ल्डकप 2022 में से बाहर निकालने की मांग की जा रही है। 
इसके पहले फिफा द्वारा निर्णय लिया गया था कि रशिया की टीम तटस्थ स्थलों पर बिना किसी नेशनल फ्लेग और राष्ट्रगीत के बिना फुटबॉल यूनियन ऑफ रशिया के नाम से खेलेगी। हालांकि यूरोपियन फुटबॉल की संचालक संस्था यूएफा ने बताया कि वह फिफा के इस निर्णय से खुश नहीं है। वहीं चेक रिपब्लिक और इंग्लैंड ने भी कहा कि फिफा द्वारा कोई भी निर्णय लिया जाये, पर वह रशिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे। हालांकि फिफा भी इस मामले में कड़े मूड में है, फिफा के अनुसार जो देश भी रशिया के खिलाफ खेलने से मना करेंगे। उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएँगे।
Tags: Russia