सूरत में केन्द्र सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सोमवार को 53 हजार लोगों को कोरोना वेक्सीन लगी

सूरत में केन्द्र सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सोमवार को 53 हजार लोगों को कोरोना वेक्सीन लगी

सूरत शहर में कोरोना संक्रमण के आंकडों में हर रोज हो रही वृद्धि के सामने कोविड वेक्सीन लगाने की संख्या में काफी वृध्दि की गई , सोमवार को शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 53230 लोगों को कोरोना की वेक्सीन लगाई गई।

45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वेक्सीन लगाई गई
सूरत शहर में कोरोना संक्रमण के आंकडों में हर रोज हो रही वृद्धि के सामने कोविड वेक्सीन लगाने की संख्या में काफी वृध्दि की गई थी। सोमवार को शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले  53230 और जिले में 6466 लोगों को  कोरोना की वेक्सीन लगाई गई। 
 शहर के सभी कोमर्शियल संस्थानों में दुकानदार , कर्मचारी या ग्राहक को कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट या कोविड वेक्सीन का  प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश देने का निर्णय मनपा आयुक्त ने दिया है। केन्द्र सरकार ने नई गाईडलाईन जारी करते हुए फ्रन्टलाईन कोरोना वोरियर्स और हेल्थ केयर वर्कस केटेगरी में वेक्सीन रजिस्ट्रेशन बंद किया गया। मात्र 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया गया।
इस लिए रविवार को कई लोग वेक्सीन सेन्टर से बिना वेक्सीन लगाए ही वापस लौटे थे और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 20 हजार लोगों ने ही वेक्सीन लगाई थी। सोमवार को वेक्सीन सेन्टरो पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या काफी थी। टेक्सटाईल और डायमंड में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वेक्सीन आवश्यक करने से वेक्सीनेशन की संख्या में काफी वृध्दि हुई। सोमवार को सूरत शहर में विभिन्न वेक्सीने सेन्टरो पर 53230 लोगों को कोरोना की टीका लगाया गया। 
शहर मे 1 अप्रैल 2021 को 28875 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। 2 अप्रैल को सूरत महानगरपालिका क्षेत्र में एक दिन में सबसे अधिक 57040 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। 3 अप्रैल को 54828 लोगों को कोरोना का टिका लगाया गया। रविवार 4 अप्रैल 2021 को सूरत शहर में मात्र 19668 लोगों के वेक्सीन लगाई थी। सोमवार 5 अप्रैल 2021 को सूरत शहर में 53230 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।  
Tags: