अंबाला-दिल्ली हाइवे पर हुआ तीन बसों का एक्सीडेंट, 5 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई मौत

अंबाला-दिल्ली हाइवे पर हुआ तीन बसों का एक्सीडेंट, 5 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई मौत

दिल्ली जा रही तीन टुरिस्ट डीलक्स बस सुबह तीन बजे के करीब एक दूसरे से टकराई, 19 लोग गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाइवे पर सोमवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरा से दिल्ली जा रही तीन टुरिस्ट बस सुबह तीन बजे एक दूसरे के साथ टकराई थी। दुर्घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि 19 लोगों गंभीर रूप से घायाल हुये थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची थी और मृतदेहों को बाहर निकाला था। 
दुर्घटना सुबह तीन बजे के करीब की है। बस डिवाइडर के साथ टकरा गई थी। तीनों बस कटरा से दिल्ली जा रही थी। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय तीनों बस कटरा से दिल्ली जा रही थी। आगे जा रही पहली बस के अचानक से ही ब्रेक मारने के बाद पीछे से आने वाली दोनों बस उसके साथ टकरा गई थी। तीनों बस हाइवे  के बगल में खड़ी थी, इसके चलते हाइवे पर वाहनव्यवहार रुका नहीं था। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद उन्हें लोगों की चीखें सुनाई दी थी। यात्री खिड़की में से कूद कर बाहर निकल रहे थे। पर बस के अंदर फंसे रहने के कारण 5 लोगों की मौत हुई थी। मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ की 44 वर्षीय मीना देवी, झारखंड के रहने वाले 21 वर्षीय राहुल, छत्तीसगढ़ के रहने वाले 53 वर्षीय रोहित, उत्तरप्रदेश के रहने वाले 22 वर्षीय प्रदीप के तौर पर हुई है, इसके अलावा अन्य एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।
Tags: Punjab