छत्तीसगढ़ से महिला रूठ कर अपना घर छोड़ सूरत आ गई, महिला हेल्पलाइन 181 ने ऐसे की मदद

छत्तीसगढ़ से महिला रूठ कर अपना घर छोड़ सूरत आ गई, महिला हेल्पलाइन 181 ने ऐसे की मदद

गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई महिला हेल्पलाइन 181 की टीम महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए कई कार्य करती है। ऐसे ही एक मामले में घर से नाराज होकर आई एक महिला को आश्रय देते हुये महिला हेल्पलाइन 181 ने सराहनीय कार्य किया था। एक जागृत नागरिक द्वारा महिला हेल्पलाइन में फोन कर बताया गया कि एक अंजान महिला काफी समय से उस इलाके में बैठे है। फोन कॉल के चलते अभयम की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। जिसमें पता चला की महिला गुजरात की नहीं है और सूरत के करीब स्थित एक गाँव में आई है। काफी समय के बाद महिला ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ राज्य के बिलालपुर जिले कि रहने वाली है और घर के लोगों से नाराज होकर वह यहाँ आ गई थी। 
युवती ने बताया कि वह बिना कुछ बोले ही घर से निकल आई थी और बारडॉली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। अभयम टीम ने घटनास्थल पर पहुंच सबसे पहले तो महिला को सांत्वना दी। इसके बाद महिला से उसके भाई का नंबर लेकर उसके माता और भाई को इस बारे में सबसे पहले जानकारी दी। जिस पर उसके भाई ने उन्हें आने में दो से तीन दिन का समय लगने की बात कहीं और तब तक उसकी बहन का ख्याल रखने की विनंती की। यहीं नहीं परिवार ने गुजरात सरकार की महिलाओं की सेवा के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की थी और 181 अभयम हेल्पलाइन का भी आभार व्यक्त किया था।