शार्दुल की एक नो बॉल के कारण इंटरनेट पर आया मिम्स का सैलाब

शार्दुल की एक नो बॉल के कारण इंटरनेट पर आया मिम्स का सैलाब

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे वन डे मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या देखने मिला। साऊथ अफ्रीका की इनिंग में 9वें ओवर के दौरान जब शार्दुल ठाकुर बोलिंग कर रहे थे, तब यह मजेदार नजारे देखने मिला।
अफ्रीका की इनिंग में 9वें ओवर के दौरान जब शार्दुल बोलिंग कर रहे तब एक गेंद डी कॉक के बल्ले के नजदीक से होते हुए गेंद सीधे रिषभ पंत के हाथ में गया। इस पर सभी ने जोर से अपील की। हालांकि अंपायर ने तुरंत ही बोल को नो बॉल करार कर दिया था। नो बॉल के बाद डाली गई फ्री हिट पर डी कॉक ने शॉट खेला और गेंद सीधा खिलाड़ी के हाथ में गई, हालांकि फ्री हिट के कारण डी कॉक आउट नहीं करार दिए गए 
इस पूरे माजरे के बाद सोशल मीडिया पर मिम्स का सैलाब आ गया। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लॉर्ड शार्दुल ट्रेंड करने लगा। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस यात्रा में डीआरएस की काफी चर्चा है। टेस्ट सीरीज के दौरान कई फैसलों को लेकर दोनों टीमों के बीच डीआरएस को लेकर विवाद हुआ था। विराट कोहली और केएल राहुल समेत टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने भी आपत्ति जताई थी।
Tags: