गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर अरुणाचल जेल से 7 कैदी फरार

गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर अरुणाचल जेल से 7 कैदी फरार

फरार कैदियों को ढूँढने के लिए चलाया जा रहा है बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान

ईटानगर, 12 जुलाई (आईएएनएस)| अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिला जेल से सात विचाराधीन (अंडर ट्रायल) कैदी जेल प्रहरियों पर मिर्च, नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़क कर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात पासीघाट स्थित जिला मुख्यालय स्थित जेल से विचाराधीन कैदियों के फरार होने के तुरंत बाद फरार कैदियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
हमले में पांच जेल प्रहरी घायल हो गए हैं। पूर्वी अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले की जिला जेल में लगभग 100 कैदी बंद हैं, जो असम के साथ सीमा साझा करता है। भागे हुए सात कैदियों की पहचान अभिजीत गोगोई, तारो हमाम, कलोम अपांग, तालुम पनिंग, सुभाष मंडल, राजा तायेंग और दानी गैमलिन के रूप में हुई है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)