सूरत शहर जिले में कोरोना के नए 252 मरीज और 370 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर जिले में कोरोना के नए 252 मरीज  और 370 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या दो सौ से तीन सौ के आसपास है, नए मरीजों से अधिक संख्या डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की है।

अब तक कुल संक्रमित141191, स्वस्थ हुए 135912 और मृत्युसंख्या 2074
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई।  शहर-जिले में मंगलवार को नए 252 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 370 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,41,191 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहरी क्षेत्र से 02 और ग्रामीण क्षेत्र से 01 सहित 03 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2074 की मौत हुई और 1,35,912 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 3205 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 172 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,837 हुई। मंगलवार को शहर के वराछा-बी जोन के योगीचौक क्षेत्र से 48 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में तथा सेन्ट्रल जोन के भागल क्षेत्र से 65 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1612 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 207 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 106313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 172 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 38, अठवा जोन से 66, कतारगाम जोन से 14, वराछा-बी जोन से 10, उधना जोन से 13, वराछा-ए जोन से 10, सेन्ट्रल जोन से 11 और लिंबायत जोन से 10 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22608 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20489 कतारगाम जोन में 15239, लिंबायत जोन में 10533, वराछा-ए जोन में 10728, सेन्ट्रल जोन में 10250, वराछा बी जोन में 10728 और सबसे कम उधना जोन में 9964 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1612 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 462 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 3205 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: