कोरोना वैक्सीन का खर्च कौन करेगा? मोदी सरकार जारी करेगी बजट रोडमेप
कोविड-19 के लिए 150 से अधिक टीके पर दुनिया भर में रिसर्च और ट्रायल शुरु कोरोना महामारी के खिलाफ लडऩे के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन के टीके लिए केन्द्र सरकार ने रोडमेप तैयार किया हैं। न्यूज एजन्सी रॉइटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार कोरोना टीके का सभी खर्च उठाएगी। साथ ही मोदी सरकार आगामी केन्दीय बजट 2021 में रोडमेप की घोषणा कर सकती है। सरकार ने इसका पूरा खाका तयार कर लिया हैं। एस्ट्राजेनिका ने बल्क में वैक्सीन लेने की तैयारी दर्शायी है। एक अंदाज के मुताबिक देश के हर नागरिक को कोरोना के टीके पर 6 से 7 डॉलर करीबन 500 से अधिक खर्च आएगा। सरकार को देश की 130 करोड़ बस्ती को टीका लगाने 500 अरब या 50 हजार करोड़ रुपए का बजट तय पड़ेगा। बजट की व्यवस्था वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत में की जाएगी। इसके बाद टीके के लिए वित्तीय कमी नहीं रहेगी। रॉइटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक सरकार टीके का सभी खर्च उठाएगी। इसलिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है। संभवत: फरवरी के अंत तक टीका लगाने की शुरूआत हो जाएगी। […]

कोविड-19 के लिए 150 से अधिक टीके पर दुनिया भर में रिसर्च और ट्रायल शुरु
कोरोना महामारी के खिलाफ लडऩे के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन के टीके लिए केन्द्र सरकार ने रोडमेप तैयार किया हैं। न्यूज एजन्सी रॉइटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार कोरोना टीके का सभी खर्च उठाएगी। साथ ही मोदी सरकार आगामी केन्दीय बजट 2021 में रोडमेप की घोषणा कर सकती है। सरकार ने इसका पूरा खाका तयार कर लिया हैं। एस्ट्राजेनिका ने बल्क में वैक्सीन लेने की तैयारी दर्शायी है।
एक अंदाज के मुताबिक देश के हर नागरिक को कोरोना के टीके पर 6 से 7 डॉलर करीबन 500 से अधिक खर्च आएगा। सरकार को देश की 130 करोड़ बस्ती को टीका लगाने 500 अरब या 50 हजार करोड़ रुपए का बजट तय पड़ेगा। बजट की व्यवस्था वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत में की जाएगी। इसके बाद टीके के लिए वित्तीय कमी नहीं रहेगी।
रॉइटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक सरकार टीके का सभी खर्च उठाएगी। इसलिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है। संभवत: फरवरी के अंत तक टीका लगाने की शुरूआत हो जाएगी। केन्द्र सरकार कोरोना से बढ़ रहे संक्रमण से चितिंत हैं। सरकार कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं। इसी कारण से सरकार वैक्सीन का पूरा खर्च उठना चाहती है और इसको लेकर संमति भी बन गई है।
पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ रहा है, उसे वैक्सीन ही एकमात्र सहारा है। कोविड-19 के लिए 150 से अधिक टीके पर दुनिया भर में रिसर्च और ट्रायल शुरु है। अभी तक किसी भी वैक्सीन को वैश्विक उपयोग को मंजूरी नहीं मिली हैं। सिर्फ रशिया ने एक वैक्सीन स्पूटनिक-वी को अगस्त माह में मंजूरी दी थी। जिसके फेज थ्री के नतीजे पर दुनिया की निगाहे टिकी हुई हैं। भारत में कोविड टीके के फेज 2 और 3 की ट्रायल शुरु हैं। इसमें से दो टीके भारतीय वैज्ञानिकों ने डेवलेप किए हैं।
केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 28 सितंबर को कोविड-19 वैक्सीन पोर्टल लॉन्च किया था। यह पोर्टल इन्डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने तैयार किया है। इस पोर्टल पर भारत में कोरोना वैक्सीन संबंधित जानकारी मिलेगी। धीरे-धीरे अलग-अलग बीमारियों के लिए टीके का डेटा भी पोर्टल पर उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा कौनसी वैक्सीन की ट्रायल शुरु है, कौनसी वैक्सीन कौनसे स्टेज में है इसकी जानकारी भी पोर्टल पर मिलेगी।
केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कई बार कह चुके है कि जबभी टीका आएगा तो तब सबसे पहले फ्रन्टलाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद बुर्जुगों को, गंभीर बीमारी वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी।