स्पॉट फिक्सिंग का मामला फिर सामने आया
एक कथित मैच फिक्सर ने दावा किया है कि वह 15 बड़े क्रिकेट मुकाबलों में 26 मौकों पर मैच फिक्सिंग में शामिल रहा है।
मुंबई। फिक्सिंग का साया क्रिकेट का साथ छोड़ता नजर नहीं आ रहा है। अब एक कथित मैच फिक्सर ने दावा किया है कि वह 15 बड़े क्रिकेट मुकाबलों में 26 मौकों पर मैच फिक्सिंग में शामिल रहा है।
फिक्सिंग पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री में दावा किया जा रहा है कि अनील मुनव्वर नाम के एक आरोपी ने 6 टेस्ट, 6 वनडे इंटरनैशनल और 3 वर्ल्ड टी20 मैचों में फिक्सिंग की जिसमें 2011 में लॉर्ड्स में खेला गया भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच भी शामिल था।
इस डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाडियों ने 7 मैचों में, ऑस्ट्रेलिया के खिल़ाडियों ने 5 मैचों में, पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 3 मैचों में और एक अन्य देश के क्रिकेटर ने फिक्सिंग की। इनमें भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2011 में ही केप टाउन मं खेला टेस्ट मैच शामिल है।
इसके अलावा 2011 विश्व कप के 5 मैचों में और 2012 वर्ल्ड टी20 के 3 मैचों में भी फिक्सिंग का दावा किया गया है। साथ ही यह भी दावा है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में फिक्सिंग की गई।
डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि मुनव्वर इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को 2011 में फोन किया और कहा- एशेज के लिए मुबारक हो। आपके अकाउंट में बकाया रकम एक सप्ताह में पहुंच जाएगी। इसके जवाब में खिलाड़ी कहता है- शानदार हालांकि क्रिकेटर ने ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बस गलत है।
– ईएमएस