राजस्थान : अब पायलट समर्थक बागी विधायकों को साधने कांग्रेस की नोटिसबाजी
राजस्थान में गहलोत सरकार फिलहाल हो बच गई है। दो दिन चली राजनीतिक रस्साकशी के बाद फिलहाल हो बागी नेता सचिन पायलट पस्त नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी कोई चांस लेने के मुड़ में नहीं है। इसीलिये बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने पायलट को समर्थन दे रहे विधायकों को नोटिस भेजने शुरु कर दिये हैं। इस संबंध में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया को बताया कि सचिन पायलट समेत 18 विधायकों को कांग्रेस विधायक मंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिये नोटिस भेजा जा रहा है। उन्हें दो दिनों का समय दिया जायेगा और इस दौरान उनकी ओर से उत्तर नहीं आता तो मान लिया जायेगा उन्होंने कांग्रेस विधायक दल से अपनी सदस्यता वापस ले ली है। अविनाश पांडे ने कहा कि भगवान सचिन पायलट को सद्बुद्धि दें और वे सरकार गिराने का प्रयास न करें। यदि वे चाहें तो आज भी उनके लिये बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं। लेकिन लगता है वे इन सब चीजों से आगे निकल चुके हैं। इसी क्रम में बाड़मेर से विधायक हेमाराम चौधरी के निवास स्थान […]

राजस्थान में गहलोत सरकार फिलहाल हो बच गई है। दो दिन चली राजनीतिक रस्साकशी के बाद फिलहाल हो बागी नेता सचिन पायलट पस्त नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी कोई चांस लेने के मुड़ में नहीं है।
इसीलिये बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने पायलट को समर्थन दे रहे विधायकों को नोटिस भेजने शुरु कर दिये हैं। इस संबंध में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया को बताया कि सचिन पायलट समेत 18 विधायकों को कांग्रेस विधायक मंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिये नोटिस भेजा जा रहा है। उन्हें दो दिनों का समय दिया जायेगा और इस दौरान उनकी ओर से उत्तर नहीं आता तो मान लिया जायेगा उन्होंने कांग्रेस विधायक दल से अपनी सदस्यता वापस ले ली है।
अविनाश पांडे ने कहा कि भगवान सचिन पायलट को सद्बुद्धि दें और वे सरकार गिराने का प्रयास न करें। यदि वे चाहें तो आज भी उनके लिये बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं। लेकिन लगता है वे इन सब चीजों से आगे निकल चुके हैं।
इसी क्रम में बाड़मेर से विधायक हेमाराम चौधरी के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नोटिस में विधायक से दो दिन में इस बात का खुलासा करने को कहा गया है कि वे विधायक दल की बैठक में उपस्थित क्यों नहीं हुए।
Rajasthan: Congress party puts notice at MLA Hemaram Choudhary's residence in Gudamalani, Barmer, for not attending the recent Congress Legislative Party meetings. He has to respond to the notice within 2 days. pic.twitter.com/iDw5BZAeeL
— ANI (@ANI) July 15, 2020
उसी प्रकार विधायक गजेन्द्र सिंह शख्तावत के वल्लभनगर स्थित निवास पर भी नोटिस चिपका दिया गया है।
Rajasthan: Congress party puts notice at MLA Gajendra Singh Shaktawat's residence in Vallabhnagar, for not attending Congress Legislative Party meetings. He & 18 other party members have to respond to the notice within 2 days. pic.twitter.com/K2AoRgcsvx
— ANI (@ANI) July 15, 2020
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सचिन पायलट को बड़ी छोटी उम्र में कांग्रेस पार्टी ने सांसद, पार्टी अध्यक्ष, उप-मुख्यमंत्री बनाया है। उन्हें धैर्य रखना चाहिये। उनके क्रियाकलाप पार्टी विरोधी प्रतीत हो रहे हैं।