मोदी ने चीनी प्लेटफोर्म वेबो छोड़ा, चीन ने एकाउंट डिलीट करने में समय लगाया
नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 59 चीनी एप पर रोक के बाद चीनी प्लेटफॉर्म वेबो छोड़ दिया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वे कुछ साल पहले जुड़े थे। पीएम मोदी सन 2015 में जब चीन गए थे, तब उन्होंने सद्भावना के लिहाज से वेबो के जरिए कुछ मैसेज़ किए थे। लेकिन वेबो से बाहर आने में भी प्रधानमंत्री को कुछ समय लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाबंदी के फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म वेबो छोड़ दिया है। वीआईपी एकाउंट के लिए वेबो की प्रक्रिया कुछ जटिल है। वेबो पर प्रधानमंत्री के 115 पोस्ट थे। उनमें से 113 आसानी से डिलीट हो गए। मगर जिन दो पोस्टों पर चीनी राष्ट्रपति की तस्वीरें थीं, उनको डिलीट करने में समय लगा। आखिरकार वेबो पर वे दो पोस्ट भी डिलीट हो गए। वेबो पर पीएम नरेंद्र मोदी के 2,44,000 फॉलोअर थे।
नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 59 चीनी एप पर रोक के बाद चीनी प्लेटफॉर्म वेबो छोड़ दिया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वे कुछ साल पहले जुड़े थे। पीएम मोदी सन 2015 में जब चीन गए थे, तब उन्होंने सद्भावना के लिहाज से वेबो के जरिए कुछ मैसेज़ किए थे। लेकिन वेबो से बाहर आने में भी प्रधानमंत्री को कुछ समय लग गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाबंदी के फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म वेबो छोड़ दिया है। वीआईपी एकाउंट के लिए वेबो की प्रक्रिया कुछ जटिल है। वेबो पर प्रधानमंत्री के 115 पोस्ट थे। उनमें से 113 आसानी से डिलीट हो गए। मगर जिन दो पोस्टों पर चीनी राष्ट्रपति की तस्वीरें थीं, उनको डिलीट करने में समय लगा। आखिरकार वेबो पर वे दो पोस्ट भी डिलीट हो गए। वेबो पर पीएम नरेंद्र मोदी के 2,44,000 फॉलोअर थे।