2020 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली(ईएमएस)। कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बीते 6 महीने के दौरान आतंकियों के सफाए का जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया है कि बीते चार सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब आतंकी ग्रुप जॉइन करने वालों से ज्यादा संख्या में आतंकियों का सफाया किया गया है। उन्होंने कहा है कि 2020 सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी सफलता वाला साल बन गया है। ये सब कुछ करने में लंबा वक्त लगा है। उनके मुताबिक पिछले दो-तीन सालों से सुरक्षाबल इस अभियान में लगे हुए हैं। लेकिन 2018 के आखिरी से स्थितियां सुरक्षा बलों के पक्ष में मुड़नी शुरू हुईं। दिलबाग सिंह कहते हैं कि अब किसी भी आतंकी समूह की तरफ देखिए, हमने न सिर्फ टॉप लीडरशिप का सफाया किया है बल्कि उनका भी जो लीडर बन सकते थे।
उन्होंने बताया कि सिर्फ एक साल के भीतर 119 आतंकी मारे गए हैं। इनमें टॉप कमांडर रियाज नायकू, अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई, जुबैर, कारी यासिर, जुनैद सहरी, बुरहान कोका और तैयब वालिद शामिल हैं। टॉप कमांडरों के एक के बाद एक सफाए ने घाटी में आतंक की कमर तोड़ कर रख दी है। अपनी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने न सिर्फ आतंकियों का सफाया किया बल्कि ये भी खयाल रखा गया कि इन सबके दौरान पुलिसकर्मियों को कम से कम नुकसान हो
। इस साल 29 सुरक्षाकर्मियों के अलावा 12 आम नागरिकों की जान इन मुठभेड़ों के दौरान गई है। अब आतंकी समूह बुरी हतोत्साहित और निराश हो चुके हैं। हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी कि इन ऑपरेशन्स के दौरान आम जनता को नुकसान न पहुंचे और इसे हमने अपनी टॉप प्रायरिटी पर लिया।