जम्मू-कश्मीर में खुले पर्यटन स्थल
जम्मू (ईएमएस)। जम्मू और कश्मीर: सरकार ने राज्य में पर्यटन को फिर से खोलने की अनुमति दी है। कश्मीर पर्यटन के निदेशक एनए वानी कहते हैं, पहले चरण में, हवाई यात्रा से आने वाले पर्यटकों ने होटल बुकिंग और वापसी टिकट की पुष्टि की है। उन्हें अनिवार्य रूप से टेस्ट से गुजरना होगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलाव में तेजी आने के बाद से बीते 22 मार्च के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। ये लॉकडाउन हटने के बाद भी स्थिति को देखते हुए पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद रखे गए थे।कोरोना आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,498 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख के आंकड़े को पार कर 906752 हो गई। इसमें 3,11,565 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 553 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 23727 हो गई है। अब तक 571460 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 260924 पर पहुंच गया है तथा 10482 लोगों की […]

जम्मू (ईएमएस)। जम्मू और कश्मीर: सरकार ने राज्य में पर्यटन को फिर से खोलने की अनुमति दी है। कश्मीर पर्यटन के निदेशक एनए वानी कहते हैं, पहले चरण में, हवाई यात्रा से आने वाले पर्यटकों ने होटल बुकिंग और वापसी टिकट की पुष्टि की है। उन्हें अनिवार्य रूप से टेस्ट से गुजरना होगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलाव में तेजी आने के बाद से बीते 22 मार्च के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। ये लॉकडाउन हटने के बाद भी स्थिति को देखते हुए पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद रखे गए थे।कोरोना आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,498 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख के आंकड़े को पार कर 906752 हो गई। इसमें 3,11,565 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 553 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 23727 हो गई है। अब तक 571460 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।
कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 260924 पर पहुंच गया है तथा 10482 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 144507 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। वहीं आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है।