आपत्तिजनक शब्दप्रयोग के दो मामलों में राहुल गांधी के खिलाफ सूरत और अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट का समन्स
सूरत पश्चिम से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का दावा ठोक दिया।
‘सभी मोदी चोर’ कहने पर सूरत पश्चिम से विधायक पूर्णेश मोदी ने ठोका था मानहानि का दावा
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और विशेष रूप से काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से ‘चौकीदार चोर है’ नारा प्रचार का एक प्रमुख हथियार बन कर उभरा था। हालांकि एक सभा को संबोधित करते हुए बातों-बातों में राहुल ने ‘सभी मोदी चोर’ वाला एक बयान दे दिया। इसी को मुद्दा बनाकर सूरत पश्चिम से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का दावा ठोक दिया।
बता दें कि राहुल अपने भाषणों में निरव मोदी, ललित मोदी का उल्लेख करते हुए सभी मोदी चोर हैं ऐसा कह गये। इसी से मोदी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची और सूरत की अदालत में दायर की गई याचिका के आधार पर अदालत ने राहुल गांधी को समन्स जारी किया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी चुने हुए सांसद हैं इसलिये उन्हें सीधा समन्स नहीं भेजा जा सकता, ऐसे में लोकसभा के स्पीकर के मारफत उन्हें समन्स भेजा जायेगा।
अहमदाबाद की अदालत ने भी भेजा है समन्स
उधर राहुल गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ २३ अप्रेल को जबलपुर में एक सभा के दौरान ‘अनेक केस में हत्यारे’ शब्दप्रयोग किया था। इसी संबंध में अहमदाबाद के खाडिया के भाजपा पार्षद कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट ने मेट्रो कोर्ट में शिकायत की थी। इस मामले में अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष को समन्स भेजा है।