जानें भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या अच्छी खबर आई है!
एम्स के डायरेक्टर ने कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर ये कहा है भारत में बढ़ रहे कोरोना की खबरों के बीच दिल्ली ऐम्स के डायरेक्टर ने देश वासियों को एक अच्छी खबर दी है। ऐम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में कोरोना वायरस की मारक वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है। गुरुवार को अपने एक बयान में रणदीप ने बताया कि भारत में कई वैक्सीन का काम अंतिम चरण में है। जिसमें से किसी को दिसंबर के अंत या जनवरी कि शुरुआत तक में आपातकालीन मंजूरी मिल जाएगी। जिससे महामारी से लड़ने में सहायता मिल सकेगी। फिलहाल देश में 6 वैक्सीन पर काम चल रहा है। जिसमे ऑक्सफोर्ड – एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक की वैक्सीन अपने तीसरे चरण में है। ऑक्सफोर्ड – एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशिल्ड के क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम वैश्विक स्तर पर सफल रहे है। जिसके चलते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला जल्द ही वैक्सीन के आपातकालीन मंजूरी के लिए प्रयास करेंगे। गुलेरिया ने बताया कि जो डाटा अब तक सामने आया है, उसके […]

एम्स के डायरेक्टर ने कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर ये कहा है
भारत में बढ़ रहे कोरोना की खबरों के बीच दिल्ली ऐम्स के डायरेक्टर ने देश वासियों को एक अच्छी खबर दी है। ऐम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में कोरोना वायरस की मारक वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है।
गुरुवार को अपने एक बयान में रणदीप ने बताया कि भारत में कई वैक्सीन का काम अंतिम चरण में है। जिसमें से किसी को दिसंबर के अंत या जनवरी कि शुरुआत तक में आपातकालीन मंजूरी मिल जाएगी। जिससे महामारी से लड़ने में सहायता मिल सकेगी।
फिलहाल देश में 6 वैक्सीन पर काम चल रहा है। जिसमे ऑक्सफोर्ड – एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक की वैक्सीन अपने तीसरे चरण में है। ऑक्सफोर्ड – एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशिल्ड के क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम वैश्विक स्तर पर सफल रहे है। जिसके चलते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला जल्द ही वैक्सीन के आपातकालीन मंजूरी के लिए प्रयास करेंगे।
गुलेरिया ने बताया कि जो डाटा अब तक सामने आया है, उसके अनुसार वैक्सीन की कोई गंभीर साइड इफेक्ट देखने नहीं मिली है। अब तक 70 से 80 हजार वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई है। दुनिया के कई देश वैक्सीन बनाने में लगे हुए है, ऐसे में यदि कोई भी वैक्सीन सफल होती है तो महामारी का सामना करने में काफी फायदा होगा ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है।