पूर्वोत्तर में अगले 4-5 दिनों में भारी बारिश के आसार

नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वोत्तर राज्यों में अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी की ओर से दक्षिण पश्चिमी हवाओं के आने से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, असम के साथ-साथ कुछ पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान है। वहीं पूर्वी राज्य बिहार की बात करें तो यहां लगातार तेज बारिश हो रही है, जो अगले दो दिनों तक होती रहेंगी। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी।
दक्षिणपूर्वी मानसून तय समय से करीब दो सप्ताह पहले ही पूरे देश में आ गया है। असम और मेघालय में 24 घंटें के दौरान जमकर बारिश होने का अनुमान है। हालांकि, इस दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान कम है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार का कहना है कि हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में मानसून पहुंच चुका है।
बिहार में 100 मिमी बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बिहार में अगले तीन दिन में कम-से-कम 100 मिमी बारिश होगी। अब तक हुई बारिश ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य में अब तक 254 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 87 फीसदी अधिक है। पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, अररिया, किशनगंज में अब भी दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच दिन के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान मध्य भारत में भी यही स्थिति रहेगी। मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होगी, जबकि छत्तीसगढ़ और विदर्भ में क्रमश: 29 और 30 जून को बरसात हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और इससे सटे उत्तर-पश्चिमी भारत में तीन से चार दिनों तक लगातार बारिश होगी।