रेल के बाद तैयार हो जाईये हवाई सफर के लिये, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नियम ये होंगे
इकॉनमी और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में यात्रियों को खाने की व्यव्स्था नहीं दी जाएगी और न ही पढ़ने के लिए कोई किताब

नई दिल्ली (ईएमएस)। तेजी से बढ़ते कोरोना के बीच 12 मई से ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है। जिस तरह रेल यात्रा शुरू हुई है वैसे ही अब जल्द ही हवाई सफर शुरू होने की उम्मीद हैं। बता दें कि कोरोना के बीच आपकी हवाई यात्रा काफी बदली हुई नजर आएगी। आपको कोरोना के संकट से बचने के लिए कई नियमों का पालन करना होगा।
एक खबर के मुताबिक केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने संकेत दिए थे, जिसमें साफ कहा था कि जल्द ही हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा सकेगी। विस्तारा एयरलाइन के मुताबिक वह एयरलाइंस में क्रू मेंबर्स और यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियम तैयार कर रही है। साथ ही इकॉनमी और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में यात्रियों को खाने की व्यव्स्था नहीं दी जाएगी और न ही पढ़ने के लिए कोई किताब।

हवाई यात्रा शुरू होने से पहले और बाद में क्रू मेंबर्स और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के मैनेजमेंट ने कहा है कि वह अल्ट्रा-वॉयलेट रेंज के जरिए कोरोना इंफ्केशन को खत्म करने का प्रयास करेगी। कोई भी यात्री एयरपोर्ट के अंदर आएगा तो उनके जूतों को सैनिटाइज करने वाली मैट बिछाई जाएंगी। साथ ही यात्रियों की सिक्योरिटी चेक भी बिना किसी फिजिकल टच के होगा। मास्क और दस्तानें यात्रियों को पहनना अनिवार्य होगा।इसके साथ ही यात्री को अपने फ्लाइट टाइम से दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचना होगा। केबिन बैगेज की इजाजत नहीं है साथ ही यात्री के फोन पर आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा, 80 से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की इजाजत नहीं होगी,हर यात्री सिर्फ एक ही लगेज लेकर सफर करेगा और इसका वजन 20 किलो से कम होना चाहिए, एयरपोर्ट में एंट्री के समय किसी भी आइडेंटिटी कार्ड की जांच नहीं होगी, स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।