पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमित मामले 5 गुना बढ़े
28 अप्रैल को देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 30,631 थी, जो 28 मई को बढ़कर 1 लाख 65 हजार 28 हो गई

नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में बीते एक माह के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में 1 लाख 34 हजार 397 की बढ़त हुई है। 28 अप्रैल को देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 30,631 थी जो 28 मई को बढ़कर 1 लाख 65 हजार 28 हो गई। इस प्रकार पीड़ितों की संख्या में 5 गुना से अधिक इजाफा हुआ है। वहीं देश में वर्तमान में कोरोना वायरस पीड़ितों के 89,788 एक्टिव केस हैं। जो 28 अप्रैल के 22,041 एक्टिव केस मुकाबले 81,198 ज्यादा हैं। 28 अप्रैल को कुल 977 लोगों की मौत हुई थी, 28 मई तक 4673 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों की संख्या में भी लगभग 5 गुना इजाफा हुआ है।
कोरोना वायरस संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,598 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 59,546 हो गई। यहां पर सक्रिय मामले 38,948 हैं। तमिलनाडु में गुरुवार को 827 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 19372 हो गई। यहां पर 10,548 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में पहली बार 1024 नए संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 16,281 हो गई जिनमें से 7,495 ठीक हो चुके हैं। गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 367 नए मामले सामने आने का साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,572 हो गई जिनमें से 8003 ठीक हो चुके हैं। इन चार राज्यों के अलावा गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 344, राजस्थान में 251, मध्यप्रदेश में 192, आंध्रप्रदेश में 128, कर्नाटक में 115, तेलंगाना में 117, जम्मू-कश्मीर में 115, हरियाणा में 123 नए संक्रमित मरीज मिले।
गुरुवार को केरल में भी 84 नए मरीज मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1088 हो गई। हालांकि केरल में कुल 8 लोगों की मृत्यु हुई है। इस ट्रेंड को देखकर कहा जा सकता है कि चार प्रमुख राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्य सामुदायिक संक्रमण फैलाव की स्टेज पर पहुंचने वाले हैं। सरकार ने सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष रणनीति बनाई है।