कोरोना ने बदला वकीलों का ड्रेस कोड, जानें अब कैसी होगी पोशाक

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से इन दिनों अर्जन्ट न्यायिक कार्यवाही वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस कोट और गाउन में जल्दी लग जाता है। इसलिए वकीलों को कोट या गाउन नहीं पहनने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है। वकील कोट या गाउन के स्थान पर सफ़ेद शर्ट तथा महिला वकील सफ़ेद सलवार, क़मीज़ या साड़ी तथा नेकबेंड पहनने को कहा है।
कोरोना वायरस ने लोगों की जीवनशैली बदल दी है। कोरोना वायरस से कारण लोगों ने सोशल डिस्टैंस का अमल करना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने खानपान में परिवर्तन कर दिया है।कोरोना वायरल अलग-अलग ढंग से फैलता है इसलिए कई क्षेत्रों में लोगों ने अपनी आदते बदल दी है। कोर्ट में भी इन दिनों आवश्यक मामलो की सुनवाई वीडियों कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से की जा रही है। मेडिकल जानकारों से मिली सलाह के अनुसार बार काउन्सिल ऑफ इन्डिया ने वकीलों को कोट या गाउन के स्थान पर सफ़ेद शर्ट तथा महिला वकीलों को सफ़ेद सलवार क़मीज़ या साड़ी तथा नेक बैंड पहनने के लिए कहा गया है।
यह व्यवस्था नया परिपत्र नहीं आने तक जारी रहेगा। कोरोना ने वकीलों के ड्रेस कोड को भी बदल दिया यह लोगों में चर्चा का विषय बना है।