गोवा में मनोहर पर्रिकर का राजनीतिक विकल्प खोजने की कवायद शुरु (तस्वीरें)
पणजी। अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेताओं की एक टीम रविवार को राज्य की भाजपानीत गठबंधन सरकार का राजनीतिक रोडमैप तैयार करने के लिए गोवा पहुंची। राजनीतिक रोडमैप तैयार करने के लिए गोवा पहुंची भाजपा टीम, पार्टी और सहयोगियों से मिले रामलाल पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय तेंदुलकर ने कहा कि टीम भाजपा महासचिव रामलाल की अपरान्ह गोवा पहुंची और राज्य को लेकर भविष्य का रोडमैप तैयार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और गठबंधन सहयोगियों और सरकार का समर्थन करने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों से मुलाकात की। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के एक धड़े का मानना है कि राज्य विधानसभा को भंग कर मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए जबकि कुछ विधायकों का मानना है कि सरकार किसी भी कीमत पर चलती रहनी चाहिए। पर्रिकर का हाल जानने राजनाथ एम्स पहुंचे इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान […]

पणजी। अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेताओं की एक टीम रविवार को राज्य की भाजपानीत गठबंधन सरकार का राजनीतिक रोडमैप तैयार करने के लिए गोवा पहुंची।

राजनीतिक रोडमैप तैयार करने के लिए गोवा पहुंची भाजपा टीम, पार्टी और सहयोगियों से मिले रामलाल
पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय तेंदुलकर ने कहा कि टीम भाजपा महासचिव रामलाल की अपरान्ह गोवा पहुंची और राज्य को लेकर भविष्य का रोडमैप तैयार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और गठबंधन सहयोगियों और सरकार का समर्थन करने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों से मुलाकात की।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के एक धड़े का मानना है कि राज्य विधानसभा को भंग कर मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए जबकि कुछ विधायकों का मानना है कि सरकार किसी भी कीमत पर चलती रहनी चाहिए।

पर्रिकर का हाल जानने राजनाथ एम्स पहुंचे
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे।
राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, “उनके इलाज की निगरानी रख रहे चिकित्सकों से भी बात की। मैं उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं।”
Visited AIIMS to inquire about the health of Goa Chief Minister, @manoharparrikar ji. Also spoke to the doctors who are supervising his treatment. I pray for his good health and quick recovery.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 16, 2018
पर्रिकर (62) को शनिवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। वह फरवरी से लेकर अब तक अमेरिका, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में इलाज करवा चुके हैं।
-आईएएनएस