सजा से बरी हुई कनिमोझी लड़ेगी लोकसभा चुनाव
चेन्नई (ईएमएस) 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले में सीबीआई द्वारा बरी किए जाने से कनिमोझी बहुत खुश हैं और तमिलनाडु व अन्य राज्यों से उन्हें फैन मिल रहे हैं। आगे की राजनीति पर बात करे तो कनिमोझी अब 2019 के संसदीय चुनावों के दौरान लोकसभा का चुनाव लडऩा चाहती हैं। अगर सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो उनके सौतेले भाई और द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने इस संबंध में हरी झंडी दे दी है। फैसला किया गया है कि पारिवारिक समझौते के अनुरूप स्टालिन घरेलू मामलों पर पकड़ कायम रखने का काम करने वाले है। जबकि कनिमोझी दिल्ली में राष्ट्रीय मामलों का संचालन करेंगी। बड़े भाई एमके अझागिरि ने इस सिद्धांत का उल्लंघन किया था और तमिलनाडु के आंतरिक मामलों में भी दखल दिया तथा बाद में उनको मुंह की खानी पड़ी।
चेन्नई (ईएमएस) 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले में सीबीआई द्वारा बरी किए जाने से कनिमोझी बहुत खुश हैं और तमिलनाडु व अन्य राज्यों से उन्हें फैन मिल रहे हैं। आगे की राजनीति पर बात करे तो कनिमोझी अब 2019 के संसदीय चुनावों के दौरान लोकसभा का चुनाव लडऩा चाहती हैं। अगर सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो उनके सौतेले भाई और द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने इस संबंध में हरी झंडी दे दी है।
फैसला किया गया है कि पारिवारिक समझौते के अनुरूप स्टालिन घरेलू मामलों पर पकड़ कायम रखने का काम करने वाले है। जबकि कनिमोझी दिल्ली में राष्ट्रीय मामलों का संचालन करेंगी। बड़े भाई एमके अझागिरि ने इस सिद्धांत का उल्लंघन किया था और तमिलनाडु के आंतरिक मामलों में भी दखल दिया तथा बाद में उनको मुंह की खानी पड़ी।