शाह के बेटे के बचाव में उतरे मंत्री पीयूष
कहा न्यूज वेबसाइट पर होगा मानहानि का केस नई दिल्ली (ईएमएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह के कारोबारी लेन-देन के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने कहा कि वह मामले से बच नहीं रही है, बल्कि आक्रामक रवैया अपना रही है, क्योंकि जय इस मामले में १०० करोड़ रु का दीवानी और आपराधिक केस दाखिल करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा को ‘पूरा यकीन’ है कि जय ने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विवादित जमीन करारों की जांच करने वाले न्यायमूर्ति धींगरा आयोग की रिपोर्ट प्रकाशित करने का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। ‘हम मामले से बच नहीं रहे। बल्कि हम आक्रामक रवैया अपना रहे हैं। – करूगा १०० करोड़ के मानहानि का केसगोयल ने जय शाह का एक बयान भी जारी किया जिसमें भाजपा अध्यक्ष के बेटे ने कहा कि वह इस मामले से जुड़ी खबर प्रकाशित करने वाली न्यूज वेबसाइट के मालिक, संपादक और रिपोर्ट लेखक पर १०० […]
कहा न्यूज वेबसाइट पर होगा मानहानि का केस
नई दिल्ली (ईएमएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह के कारोबारी लेन-देन के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने कहा कि वह मामले से बच नहीं रही है, बल्कि आक्रामक रवैया अपना रही है, क्योंकि जय इस मामले में १०० करोड़ रु का दीवानी और आपराधिक केस दाखिल करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा को ‘पूरा यकीन’ है कि जय ने कुछ गलत नहीं किया है।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विवादित जमीन करारों की जांच करने वाले न्यायमूर्ति धींगरा आयोग की रिपोर्ट प्रकाशित करने का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। ‘हम मामले से बच नहीं रहे। बल्कि हम आक्रामक रवैया अपना रहे हैं। – करूगा १०० करोड़ के मानहानि का केसगोयल ने जय शाह का एक बयान भी जारी किया जिसमें भाजपा अध्यक्ष के बेटे ने कहा कि वह इस मामले से जुड़ी खबर प्रकाशित करने वाली न्यूज वेबसाइट के मालिक, संपादक और रिपोर्ट लेखक पर १०० करोड़ रु का मानहानि का केस करेंगे। जय ने कहा कि आलेख में ‘मेरे खिलाफ गलत, अभद्र और मानहानि करने वाले दावे किए हैं जिससे सही सोच के लोगों में यह छवि बन जाये कि मेरे पिता अमित शाह की राजनीतिक हैसियत की वजह से ही मुझे सफलता मिली है।’
मंत्री ने कहा कि जय के कारोबार पूरी तरह वैध हैं और वाणिज्यिक आधार पर पूरी तरह से कानूनी तरीके से किए हैं और कर रिकॉर्डाें और बैंकिंग लेन-देन के जरिए यह बात सामने आई है। गोयल ने बयान तब जारी किया जब विपक्षी पार्टियों ने वह खबर प्रकाशित होने के बाद मामले की जांच कराने की मांग की, जिसमें कहा कि २०१४ में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद अमित शाह के बेटे जय की कंपनी के कारोबार में बहुत बड़ा उछाल दर्ज किया। गोयल ने कहा कि जय अमित शाह ने या तो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों या फिर गैर-वित्तपोषित ऋण इकाइयों से कर्ज लिए और यह कानून का पालन करते हुए वाणिज्यिक आधारों पर लिए गए।
गोयल ने कहा कि जय ने तय समय के भीतर वाणिज्यिक ब्याज दर पर चेक के जरिए कर्ज अदा किया और उन्होंने कर्ज लेने के लिए सहकारी बैंकों के पास अपने परिवार की संपत्ति गिरवी रखी। उन्होंने कहा कि जय के वकील ने रिपोर्ट की लेखिका को अपने सभी वैध लेन-देनों का पूरा ब्यौरा दिया था और लेखिका की ओर से पूछे सभी सवालों के जवाब विस्तृत रूप में दिए थे, क्योंकि जय के पास ‘छुपाने के लिए कुछ था ही नहीं।’ जय ने कहा, ‘चूंकि वेबसाइट ने अत्यंत प्रेरित आलेख में पूरी तरह गलत आरोप लगाए, जिससे मेरी छवि को नुकसान हुआ, इसलिए मैंने उक्त न्यूज वेबसाइट के संपादक, मालिक और रिपोर्ट की लेखिका पर १०० करोड़ रु का मानहानि का केस करने का फैसला किया है।
दोनों मुकदमे अहमदाबाद में दायर किए जाएंगे। जहां मैं रहता हूं, अपना कारोबार करता हूं और जहां यह पूरा मामला हुआ है।’ बयान में कहा कि ‘यदि कोई और आलेख में लगाए गए आरोपों को फिर से प्रकाशित या प्रसारित करता है तो ऐसे व्यक्ति या संस्था के खिलाफ भी इसी तरह का दीवानी और आपराधिक मानहानि केस किया जाएगा।’