वायुसेना के स्थापना दिवस में सैनिकों ने किया शौर्य का प्रदर्शन
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने टवीट कर दी बधाई नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय वायुसेना रविवार को अपना 85 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां वायुसेना के विमानों ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए आसमान में कलाबाजियां दिखकर लोगों को हैरान कर दिया। इस दौरान वायुसेना के सुखोई,जैगवार,तेजस,मिराज,मिग,लड़ाकू विमान सी 17, सी 130जे जैसे मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एयर डिस्पले में शामिल हुए। सैनिकों ने हैरतंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धानोआ ने कहा, सभी वायुसेना के योद्धाओं की ओर से मैं राष्ट्र को भरोसा दिलाता हूं कि आसमान में की संप्रभुता को बचाए रखने के लिए हमारी सेना संकल्पबद्ध है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायु सेना के साहसी सैनिकों को सलाम किया और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया,वायु सेना दिवस पर वायु सैनिकों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम के लिए उन्हें सलाम। वे हमारे आसमान के […]
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने टवीट कर दी बधाई
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय वायुसेना रविवार को अपना 85 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां वायुसेना के विमानों ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए आसमान में कलाबाजियां दिखकर लोगों को हैरान कर दिया। इस दौरान वायुसेना के सुखोई,जैगवार,तेजस,मिराज,मिग,लड़ाकू विमान सी 17, सी 130जे जैसे मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एयर डिस्पले में शामिल हुए। सैनिकों ने हैरतंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धानोआ ने कहा, सभी वायुसेना के योद्धाओं की ओर से मैं राष्ट्र को भरोसा दिलाता हूं कि आसमान में की संप्रभुता को बचाए रखने के लिए हमारी सेना संकल्पबद्ध है।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायु सेना के साहसी सैनिकों को सलाम किया और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया,वायु सेना दिवस पर वायु सैनिकों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम के लिए उन्हें सलाम। वे हमारे आसमान के प्रहरी हैं-राष्ट्रपति कोविन्द।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरानी फोटोज के साथ ट्वीट किया, ‘‘वायुसेना दिवस पर हमारे साहसी वायु सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। उनकी प्रतिबद्धता और कौशल सुनिश्चित करते हैं कि हमारा आसमान सुरक्षित है।’’
भारतीय सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। आजादी से पहले तक इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। उस समय इसे ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स के तौर पर सहायक के तौर पर गठित किया गया था। आजादी के बाद इसके नाम से आगे रॉयल हटा दिया गया। भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर वायुसेना है। इसके जांबाज रात दिन आसमान में चौकसी करते हुए देश को किसी भी बाहरी खतरे से बचाने के लिए लगे रहते हैं। इस समय हमारी भारतीय सेना में लगभग 1 लाख 70 हजार से ज्यादा जवान और 1350 लड़ाकू विमान है। देश के कोने-कोने में वायुसेना के लगभग 60 से ज्यादा एयरबेस हैं।
हमारी वायु सेना में महिलाओं की भागीदार भी हैं भारतीय वायुसेना के सशस्त्र बल में पहली बार महिलाओं को 1990 में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें शार्ट कमीशन के तौर पर सिर्फ 14 से 15 साल तक ही सर्विस देने की अनुमति दी गई। भारतीय वायुसेना की पांच कमाने हैं, जिनमें नई दिल्ली में पश्चिमी कमान,इलाहाबाद में केंद्रीय (मध्य) कमान, शिलांग में पूर्वी कमान, जोधपुर में दक्षिण पश्चिमी कमान और तिरुअनंतपुरम में दक्षिणी कमान शामिल हैं। भारतीय वायुसेना ने अंग्रेजी हुकूमत के समय द्वितीय विश्व युद्ध के अलावा आजादी के बाद देश आजाद होने पर पाकिस्तान के साथ हुए 4 हमलों और चीन के साथ युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ऑपरेशन विजय, गोवा का अधिग्रहण, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस व ऑपरेशन पुमलाई में भारतीय वायुसेना की सक्रीय भूमिका रही है।