रेलगाड़ी के इंजनों पर लहराएगा तिरंगा
नई दिल्ली(ईएमएस)। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय रेल कुछ अनूठा करने की सोच रही है। इसके चलते रेलवे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभी रेलगाड़ियों के इंजनों पर तिरंगे का स्टीकर लगा रही है। ट्रैक्शन सदस्य अश्वनी कुमार कपूर का इस संबंध में कहना है कि ‘यह पहली बार है जब दस हजार से ज्यादा लोकोमोटिव (इंजन) पर राष्ट्रीय ध्वज होगा।’ इंजन में ध्वज लहराने के निर्देश इस माह के शुरू में ही दे दिए गए थे। उन्होंने बताया कि हमारे डीजल और बिजली से चलने वाले इंजन पर ४,५०० मिलीमीटर लंबा और ३,००० मिलीमीटर चौड़ा आकार का स्टीकर लगेगा। इस प्रकार इस बार रेलगाड़ी इंजन पर तिरंगा लहराएगा।
नई दिल्ली(ईएमएस)। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय रेल कुछ अनूठा करने की सोच रही है। इसके चलते रेलवे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभी रेलगाड़ियों के इंजनों पर तिरंगे का स्टीकर लगा रही है। ट्रैक्शन सदस्य अश्वनी कुमार कपूर का इस संबंध में कहना है कि ‘यह पहली बार है जब दस हजार से ज्यादा लोकोमोटिव (इंजन) पर राष्ट्रीय ध्वज होगा।’ इंजन में ध्वज लहराने के निर्देश इस माह के शुरू में ही दे दिए गए थे। उन्होंने बताया कि हमारे डीजल और बिजली से चलने वाले इंजन पर ४,५०० मिलीमीटर लंबा और ३,००० मिलीमीटर चौड़ा आकार का स्टीकर लगेगा। इस प्रकार इस बार रेलगाड़ी इंजन पर तिरंगा लहराएगा।