पुलवामा पार्ट 2 होते-होते बच गया; देखें कैसे विस्फोटक से भरी कार को नष्ट किया गया

नई दिल्ली (ईएमएस)। कोरोनाकाल में भी आतंकी घाटी में सक्रिय है ऐसे में सुरक्षाबल भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी के जरिए जवानों पर हमला करने की आतंकियों की साजिश सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दी है। पुलवामा की घटना के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी गई है। यह जानकारी एनएसए अजित डोभाल ने पीएम मोदी तक पहुंचाई।
#HarKaamDeshKeNaam
Alert troops averted major terror attack in #Pulwama. Suspected vehicle was intercepted after it jumped a checkpost. Terrorists abandoned the vehicle after being chased. Vehicle-borne #IED was successfully neutralised.#Kashmir #TerrorismFreeKashmir@crpfindia pic.twitter.com/aSJAN16Lj0— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) May 28, 2020
ज्ञात हो कि पिछले साल पुलवामा में ही एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में हवाई हमला कर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।
सुरक्षाबलों ने पुलवामा के आइनगुंड इलाके में एक सैंट्रो कार में ले जा रही आईईडी को बरामद किया। इस वाहन में यह आईईडी मिली, उस पर लगी नंबर प्लेट पर कठुआ का नंबर लिखा हुआ था। कार में विस्फोटक इतनी भारी मात्रा में लदा था कि सुरक्षाबलों को उसे उड़ाना पड़ा। कार पर जेके-08 1426 नंबर की प्लेट लगी है, जो कि कठुआ का नंबर है। जम्मू संभाग का कठुआ इलाका सीमांत क्षेत्र है और यहां के हीरानगर इलाके को पाकिस्तानी घुसपैठ के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में इस कार में विस्फोटकों के मिलने के पीछे किसी पाकिस्तानी साजिश का शक भी जताया जा रहा है।