पंजाब: रातभर विधानसभा में जमे रहे कांग्रेस विधायक
पंजाब के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार है, जब कांग्रेस के 26 विधायक कल शाम 5 बजे से विधानसभा हाल के अंदर बंद हैं। विधानसभा के गेट पर किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। विधानसभा की चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी गई है और मीडिया कर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर स्पीकर के बहस नहीं करवाने के विरोध में 30 विधायकों ने बीती रात विधानसभा के अंदर ही धरना दे दिया था। विधायकों में चार महिलाएं और 26 पुरुष थे। विधायकों ने पूरी रात पंजाब विधानसभा में गुजार दी थी। इस दौरान बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई, लेकिन विधायक डटे रहे। जब रात गुजारने के बाद कांग्रेस के 4 विधायक विधान सभा से बाहर कपड़े चेंज करने के मकसद से बाहर आए तो उन्हें अंदर जाने ही नहीं दिया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर स्पीकर के बहस नहीं करवाने के विरोध में 30 विधायकों ने बीती रात विधानसभा के अंदर ही धरना दे दिया था। विधायकों में चार महिलाएं और 26 पुरुष थे। विधायकों ने पूरी रात पंजाब विधानसभा में गुजार दी थी। इस दौरान बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई, लेकिन विधायक डटे रहे। जब रात गुजारने के बाद कांग्रेस के 4 विधायक विधान सभा से बाहर कपड़े चेंज करने के मकसद से बाहर आए तो उन्हें अंदर जाने ही नहीं दिया गया।