जब मोदी सीएम थे तो जीएसटी का विरोध करते थे, अब खुद लागू किया: शिवसेना
शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना मुंबई (ईएमएस)। लगातार विरोध के बाद जीएसटी में दी गई कुछ छूटों पर शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सीधा मोदी पर वार करते हुए कहा कि जब मोदी गुजरात के सीएम थे तो जीएसटी का कड़ा विरोध करते थे। उन्होंने समान कर की खिल्ली उड़ाई थी, लेकिन अब खुद ही उसे अमल में लाया। ये उनका दोहरापन है। व्यापारियों ने नाराज़ होकर शिवसेना का दामन थाम लिया था, जिससे बीजेपी परेशान है। शिवसेना ने कहा कि जब शिवसेना सच कहती है तो उसे गुनाह माना जाता है। लेकिन जब उसी मुद्दे पर सरकार को झुकना पड़ता है तो उसे दिलदारी कहते हैं। गौरतलब है कि लगातार जीएसटी पर विरोध झेल रही केंद्र सरकार ने हाल ही में कुछ बदलाव किए हैं। इनमें कई चीज़ों पर टैक्स पर बदलाव किया गया है, तो वहीं जीएसटी रिटर्न्स जमा करने में भी छूट दी गई है।शिवसेना ने कहा कि अच्छा हुआ जाग गए। लेकिन सिर्फ गुजरात में चुनाव जीतने के लिए। उन्होंने लिखा कि जीएसटी पर सरकार ने दिलदारी दिखाई, […]
शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
मुंबई (ईएमएस)। लगातार विरोध के बाद जीएसटी में दी गई कुछ छूटों पर शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सीधा मोदी पर वार करते हुए कहा कि जब मोदी गुजरात के सीएम थे तो जीएसटी का कड़ा विरोध करते थे। उन्होंने समान कर की खिल्ली उड़ाई थी, लेकिन अब खुद ही उसे अमल में लाया। ये उनका दोहरापन है। व्यापारियों ने नाराज़ होकर शिवसेना का दामन थाम लिया था, जिससे बीजेपी परेशान है। शिवसेना ने कहा कि जब शिवसेना सच कहती है तो उसे गुनाह माना जाता है। लेकिन जब उसी मुद्दे पर सरकार को झुकना पड़ता है तो उसे दिलदारी कहते हैं।
गौरतलब है कि लगातार जीएसटी पर विरोध झेल रही केंद्र सरकार ने हाल ही में कुछ बदलाव किए हैं। इनमें कई चीज़ों पर टैक्स पर बदलाव किया गया है, तो वहीं जीएसटी रिटर्न्स जमा करने में भी छूट दी गई है।शिवसेना ने कहा कि अच्छा हुआ जाग गए। लेकिन सिर्फ गुजरात में चुनाव जीतने के लिए। उन्होंने लिखा कि जीएसटी पर सरकार ने दिलदारी दिखाई, उसके लिए अभिनंदन।
शिवसेना की ओर से कहा गया कि छोटे व्यापारी और आम जनता के आगे मोदी सरकार का झुकना उनकी जीत है जो जीएसटी के बोझ से परेशान थी। कहीं लोगों को गुस्सा गुजरात चुनाव में टूट पड़े इसी डर से बदलाव किया गया। हर निर्णय को गुजरात चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया। शिवसेना ने कहा कि गुजरात में हो रहे विरोध के बाद ही खाखरा सस्ता किया गया।