चिदंबरम ने कहा कि मेरे बेटे से नहीं मुझसे करे सीबीआई पूछताछ
एयरसेल मैक्सिस मामले में कार्ति से हो रही पूछताछ नई दिल्ली(ईएमएस)। मनमोहन सरकार के दौरान वित्तमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने उनके बेटे कार्ति से सीबीआई के द्वारा की जा रही पूछताछ से परेशान हो गए है। चिदंबरम ने शुक्रवार को ट्वीट कर सीबीआई की कार्रवाई पर अफसोस जताते हुए लिखा है कि सीबीआई गलत सूचनाएं फैला रही है। उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए बताया, एयरसेल मैक्सिस में विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) ने सीबीआई के समक्ष बयान रिकार्ड किया जिसे वैध करार दिया गया। चिदंबरम ने आगे कहा कार्ति चिदंबरम को परेशान न करे सीबीआई को मुझसे सवाल करना चाहिए। इसके पूर्व कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने से गुरुवार को मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि एक विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर मामले में कार्यवाही समाप्त कर दी है। जबकि सीबीआई ने दावा किया कि जांच अब भी जारी है। एजेंसी ने कार्ति को एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में 2006 में विदेशी निवेश को मंजूरी दिये जाने के संबंध में पूछताछ के लिये गुरुवार […]
एयरसेल मैक्सिस मामले में कार्ति से हो रही पूछताछ
नई दिल्ली(ईएमएस)। मनमोहन सरकार के दौरान वित्तमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने उनके बेटे कार्ति से सीबीआई के द्वारा की जा रही पूछताछ से परेशान हो गए है। चिदंबरम ने शुक्रवार को ट्वीट कर सीबीआई की कार्रवाई पर अफसोस जताते हुए लिखा है कि सीबीआई गलत सूचनाएं फैला रही है। उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए बताया, एयरसेल मैक्सिस में विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) ने सीबीआई के समक्ष बयान रिकार्ड किया जिसे वैध करार दिया गया। चिदंबरम ने आगे कहा कार्ति चिदंबरम को परेशान न करे सीबीआई को मुझसे सवाल करना चाहिए।
इसके पूर्व कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने से गुरुवार को मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि एक विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर मामले में कार्यवाही समाप्त कर दी है। जबकि सीबीआई ने दावा किया कि जांच अब भी जारी है। एजेंसी ने कार्ति को एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में 2006 में विदेशी निवेश को मंजूरी दिये जाने के संबंध में पूछताछ के लिये गुरुवार को बुलाया था।
एक विशेष अदालत में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार,मैक्सिस की एक सहयोगी कंपनी मारिशस की मैसर्स ग्लोबल कम्युनिकेशन सर्विसेज होल्डिंग्स लिमिटेड ने एयरसेल में 80 करोड़ डालर के निवेश की मंजूरी मांगी थी। यह मंजूरी आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति को देनी थी। बात दे कि इस मामले में चिंदबरम सहित पूरी कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाती रही है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार कांग्रेस के बड़े नेताओं को टारगेट करने का काम कर रही है।