गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉजेल पहुंचें राहुल गांधी
गोरखपु। किसान यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने बीआरडी मेडिकल कालेज में इंसेफेलाटिस मरीजों से मुलाकात की। यात्रा में राहुल गांधी के साथ यूपी के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला भी हैं। राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में किसान रो रहे हैं। यही वजह है कि हमने ये किसान यात्रा शुरू की है।’ ‘किसान यात्रा’ के जरिए पूर्वांचल में कांग्रेस की पकड़ और मजबूत करने के लिए ही राहुल गांधी पूर्वांचल का दौरा कर रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में राहुल के पहुंचने से कुछ ही देर पहले यहां वार्ड नंबर 100 में इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित एक मासूम ने दम तोड़ दिया। राहुल का कार्यक्रम – मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के बाद राहुल दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मेन गेट से गोरखपुर के कई मार्गों पर रोड शो करेंगे। -2.15 बजे कालेसर में जनसभा करेंगे। 2.45 बजे सहजनवां पहुंचेंगे। -3.30 बजे सहजना गांव में वे किसानों और चार दलित परिवारों से मिलेंगे। यहां वे एक दलित परिवार के घर भोजन भी कर सकते हैं। -शाम 5 […]
-2.15 बजे कालेसर में जनसभा करेंगे। 2.45 बजे सहजनवां पहुंचेंगे।
-3.30 बजे सहजना गांव में वे किसानों और चार दलित परिवारों से मिलेंगे। यहां वे एक दलित परिवार के घर भोजन भी कर सकते हैं।
-शाम 5 बजे संतकबीरनगर के मगहर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
-5.30 बजे खलीलाबाद में खाट सभा करेंगे।
-6.30 बजे संतकबीरनगर जिले के मनियरा बाजार में रोड शो करेंगे।
-7.00 बजे कांटे तिराहा बस्ती में जनसभा करेंगे!
-7.30 बजे मुंडेरवा शुगर मिल के पास स्थापित किसान प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
-8 बजे बस्ती पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।