दैवीय शक्ति की स्थापना के बहाने नाबालिग का उत्पीड़न, आखिर उजागर हुई प्रशांत गुरु की पापलीला
धोखाधड़ी और दुष्कर्म के एक मामले में जेल का दौरा कर चुके बड़ोदा के गोत्री विस्तार के बागलमुखी मंदिर के पाखंडी प्रशांत उपाध्याय द्वारा 2013 और 2017 के बीच एक बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अपनी कक्षा 10वीं की परीक्षा देकर छुट्टी पर आई लड़की को दैवीय शक्ति का झांसा देकर प्रशांत ने उसके साथ गलत काम किया। इस मामले में आरोपी प्रशांत के साथ साथ उसकी तीन शिष्याओं दिशा सचदेवा, दीक्षा जसवानी उर्फ सीमा और उन्नाव जोशी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। नागालिग के साथ किया दुष्कर्म पीड़िता द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक जब वो 13 साल की थी, उस समय उसके पिता बागलामुखी मंदिर में अक्सर जाते थे और प्रशांत उपाध्याय से काफ़ी प्रभावित थे। वो भी अपने पिता के साथ सत्संग में आया करती थी। उसे बालों को लेकर कुछ समस्या थी। प्रशांत आयुर्वेदिक इलाज भी किया करता था। इस बारे में जानने के बाद प्रशांत ने उसे अपने गोत्री वाले आश्रम पर बुलाया। इसके आगे उसने बताया, “इसके बाद २०१५ में जब मै अपने दसवीं […]

धोखाधड़ी और दुष्कर्म के एक मामले में जेल का दौरा कर चुके बड़ोदा के गोत्री विस्तार के बागलमुखी मंदिर के पाखंडी प्रशांत उपाध्याय द्वारा 2013 और 2017 के बीच एक बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अपनी कक्षा 10वीं की परीक्षा देकर छुट्टी पर आई लड़की को दैवीय शक्ति का झांसा देकर प्रशांत ने उसके साथ गलत काम किया। इस मामले में आरोपी प्रशांत के साथ साथ उसकी तीन शिष्याओं दिशा सचदेवा, दीक्षा जसवानी उर्फ सीमा और उन्नाव जोशी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
नागालिग के साथ किया दुष्कर्म
पीड़िता द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक जब वो 13 साल की थी, उस समय उसके पिता बागलामुखी मंदिर में अक्सर जाते थे और प्रशांत उपाध्याय से काफ़ी प्रभावित थे। वो भी अपने पिता के साथ सत्संग में आया करती थी। उसे बालों को लेकर कुछ समस्या थी। प्रशांत आयुर्वेदिक इलाज भी किया करता था। इस बारे में जानने के बाद प्रशांत ने उसे अपने गोत्री वाले आश्रम पर बुलाया। इसके आगे उसने बताया, “इसके बाद २०१५ में जब मै अपने दसवीं की परीक्षा के बाद आश्रम में सेवा करने आई तब एक रोज मुझे प्रशांत के कक्ष में भेजा गया, जहाँ मैंने देर रात तक प्रशांत के पैर दबाएँ। दो दिन के बाद अचानक पैर दबाते समय प्रशांत ने मेरे गालों को अजीब तरीके से छूते हुए मुझसे आई लव यु कहा। इस बात से मैं बहुत घबरा गई पर प्रशांत की शिष्याओं दिशा सचदेवा, दीक्षा जसवानी उर्फ सीमा और उन्नाव जोशी ने मुझे धमकाया कि अगर मैं प्रशांत का कहना मानकर वैसा नहीं करती हूँ जैसा प्रशांत कह रहा है तो वो मेरे पुरे परिवार को बर्बाद कर देगा।’
नशीली दवा खिलाकर किया दुष्कर्म, पहले बनाया वीडियो
इसके बाद जब मुझे प्रशांत के कक्ष में भेजा गया तो प्रशांत ने मुझे मुझ में दैवीय शक्ति की स्थापना की बात की और नहाने भेज दिया। जब मैं नहा रही थी, तब प्रशांत भी उसी बाथरूम में घुस आया मुझे बिना कपड़े ही बाहर आने को कहा। हालांकि ऐसा ना करते हुए मैं शॉर्ट्स में बाहर आई, पर प्रशांत ने फिर भी वीडियो बना ही लिया। इसके बाद मुझे अपने पास बिठाया। यह कहते हुए कि मेरे मुँह से गंध आ रही है, प्रशांत ने मुझे माउथ फ्रेशनर बोलकर कोई नशीली दवा खिला दी। इसके बाद मैं बेहोश हो गई और प्रशांत ने मेरे साथ दुष्कर्म किया।
प्रशांत की शिष्याओं ने धमकाया
आपको बता दें कि पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब ऐसा हो रहा था तब बाबा की तीनों शिष्याएं नीचे ही थीं, पर किसी ने उसकी मदद नहीं की, बल्कि उसे धमकी भी दी कि अगर वो किसी को कुछ बताएगी तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। उसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म किएऔर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।
आश्रम वापस बुलाने के लिए खेला दांव
उल्लेखनीय है कि अपने परिवार की बदनामी के डर से पीड़िता चुप ही रही और अपने उपर हो रहे अत्याचार को सहती रही। हालांकि जब वो आश्रम छोड़कर चली गई तो उसे बुलाने के लिए प्रशांत ने पीडिता के घर फ़ोन करके कहा कि इस लड़की का चाल-चलन ठीक नहीं है, इसे वापस आश्रम भेज दो। हालांकि जब ऐसा करने पर भी पीड़िता वापस आश्रम नहीं गई तो प्रशांत ने एक मेमोरी कार्ड भेजा और कहा कि ये सिर्फ लड़की को ही देखना है। कार्ड देखने पर पता चला कि उसमें वही वीडियो था जिसके आधार पर प्रशांत उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करता था। इसके बाद लड़की ने अपने परिवार को पूरी कहानी बता दी। इसके बाद परिवार ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशांत और उसकी तीनों शिष्याओं को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच चल रही है।