पार्किंग में डॉक्टर का ध्यान चूका और 5 साल का बच्चा कार के नीचे आ गया
गुजरात के नवसारी में एक डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टर द्वारा हुए कार हादसे में एक पांच वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम की है जब नवसारी के रेलवे स्टेशन इलाके में मौजूद विरभद्र कॉम्पलेक्स में निर्माण कार्य चल रहा था और मूलतः मध्यप्रदेश निवासी युवक अमित डावर और उसकी पत्नी कामकाज कर रहे थे। उनका पांच वर्षीय बेटा अंशुमन पास में कार पार्किंग में खेल रहा था। नवसारी में ही न्यूरोकेर होस्पीटल चलाने वाले डॉ. परितेश पटेल घर लौटने के लिये निकले। पार्किं में अंधेरा होने के कारण डॉक्टर को बच्चा नजर नहीं आया और कार की उससे टक्कर हो गई। डॉ. परितेश और बच्चे के माता-पिता घायल अशुंमान को पास के अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों में बच्चे को मृत घोषित किया। मृतक के परिजनों ने पुलिस में डॉक्टर परितेश के खिलाफ आईपीएस की धारा 279 और 304(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बाद में डॉक्टर को गिरफ्तार किया।

गुजरात के नवसारी में एक डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टर द्वारा हुए कार हादसे में एक पांच वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम की है जब नवसारी के रेलवे स्टेशन इलाके में मौजूद विरभद्र कॉम्पलेक्स में निर्माण कार्य चल रहा था और मूलतः मध्यप्रदेश निवासी युवक अमित डावर और उसकी पत्नी कामकाज कर रहे थे। उनका पांच वर्षीय बेटा अंशुमन पास में कार पार्किंग में खेल रहा था। नवसारी में ही न्यूरोकेर होस्पीटल चलाने वाले डॉ. परितेश पटेल घर लौटने के लिये निकले। पार्किं में अंधेरा होने के कारण डॉक्टर को बच्चा नजर नहीं आया और कार की उससे टक्कर हो गई।

डॉ. परितेश और बच्चे के माता-पिता घायल अशुंमान को पास के अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों में बच्चे को मृत घोषित किया। मृतक के परिजनों ने पुलिस में डॉक्टर परितेश के खिलाफ आईपीएस की धारा 279 और 304(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बाद में डॉक्टर को गिरफ्तार किया।