ठाकोर समाज ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय ; शादी में डीजे रखना है तो देना होगा दान
शोकसभा की प्रथा भी की गई बंद जुनी रीत रिवाजों को बंद करने और गलत खर्च बचाने के लिए पालनपुर के गोल ठाकोर समाज ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके अनुसार समाज में किसी की भी मृत्यु के बाद बैठने वाली शोक सभा और अन्य रिवाजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा लॉकाचार के लिए भी मात्र कढ़ी और खिचड़ी बनाने का सुझाव दिया गया है। ठाकोर समाज द्वारा कफ़न प्रसंग बंद कर धर्मादा के तहत मामूली 10 रुपए का स्वैच्छिक दान करने की बात नक्की की गई है। डीजे बजाने के लिए करना होगा 2100 रुपए का दान ठाकोर समाज द्वारा एक और महत्वपूर्ण निर्णय के तहत कहा गया की यदि किसी को अपनी शादी में डीजे बजाना है तो उसे समाज में 2100 रुपए का दान देना होगा। यह दान वर और कन्या दोनों पक्षों को देना होगा। अपने पुराने और परंपरागत ख्यालों को बदलकर अब बनासकांठा का यह समाज शिक्षित माहौल बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जिसके अनुसार किसी की मृत्यु के बाद किसी भी तरह का अतिरिक्त खर्च […]
