सूरत : महिला ने पुलिस वालों को दी आत्महत्या की धमकी

सूरत। लॉकडाउन के दौरान लोग घर से बाहर निकलने के लिए तरह तरह के बहाने ढूंढते हैं। ऐसी ही घटना में गत बुधवार को एक महिला अपने पिता के साथ कार में जा रही थी। उस दौरान पुलिस ने जब उसे रोक कर परमिशन दिखाने को कहा तब उस महिला ने पुलिस को तापी नदी में कूद जाने को कहा और देख लूँगी ऐसी धमकी दी। अंत में पुलिस ने इस महिला को गिरफ़्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार वेड रोड क्षेत्र से आ रही एक कार में खुश्बु नाम की महिला अपने पिता सुभाष दवे के साथ जिलानी ब्रिज के एक कोने से कार से गुजर रही थी। उस दौरान वहां पर खड़े पुलिस कर्मियों ने उसकी कार रोककर कर वापिस जाने को कहा। उस दौरान महिला ने ज़रूरी सेवा के लिए जा रही हूँ। ऐसा बताते हुए पास दिखाया इस पर पुलिस ने पीछे बैठे उसके पिता का परमिशन कार्ड दिखाने को कहा।
इस बात से नाराज़ खुश्बु ने गाड़ी दौड़ा ली। पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। इस पर नाराज होकर खुश्बु पुलिस कर्मियों वह गाली गलौज कर ली और पुलिसवालों को गुंडा बताते हुए उनका वीडियो बनाकर फ़ेसबुक लाइव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस वालों ने बार-बार खुश्बु को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस वालों को गुंडा बोलने लगी और अपने पापा को बोली की इनका नाम लिख लो, मैं आत्महत्या करने जा रही हु।
बात बढ़ जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल में फ़ोन करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद वहाँ पर रांदेर पुलिस पहुँच गई पर वह लालगेट का मामला होने से थोड़ी देर बाद वहाँ लालगेट पहुँची पुलिस ने महिला के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया।