हैदराबाद की सड़क पर घूम रहे तेंदूए का वीडियो सूरत का बताकर वायरल होता रहा

आजकल सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी सोचे-समझे बगैर फोरवर्ड करते रहते हैं। बात का बतंगड़ बन जाता है और अफवाह आग की लपटों की तरह फैलने लगती है।
पहले ही देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके कारण सूरत शहर के एक इलाके में लोग डर के मारे घरों में दुबके रहे।
#leopard found resting on near underpass at #Mailardevpally #Hyderabad, this video is 3 days old. #forests #hyderabadpolice@ShobhnaYadava @ABPNews pic.twitter.com/L61JJM6qtD
— Ravi Nayyar (@OnlyRaviNayyar) May 17, 2020
हुआ यूं कि पिछले दिनों हैदराबाद के किसी शहर में सड़क पर घूमते तेंदूए का वीडियो कैमरों में कैद हो गया था। फिर वह वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया और उस वीडियो के साथ जिसे जिस शहर का नाम जोड़ने का मन किया, कर दिया।
Leopard in Hyderabad## pic.twitter.com/Q8rj1sgF3U
— Kangankar Anand (@KangankarAnand2) May 14, 2020
सड़क पर घूम रहे तेंदूए का वीडियो सूरत का है, इस प्रकार वह वायरल हो गया। अफवाह ऐसी फैली की शहर के सहारा दरवाजा इलाके में बेगमपुरा नलवाला मोहल्ले के लोग घरों में दुबक गये। गरमी के दिनों में लोग लॉकडाउन के कारण कहीं बाहर नहीं जा रहे, लेकिन घरों के बरामदों में अवश्य बैठा करते हैं। लेकिन जैसे ही ये अफवाह वायरल हुई लोग भरी गरमी में घरों में बैठे रहने का विवश हो गये। खैर, उम्मीद करते हैं कि लोग समझदारी का परिचय देंगे और गलत बातों में नहीं आयेंगे।