सूरत : कोरोना संक्रमण रोकने टेक्सटाईल मार्केटों में स्वैच्छिक लॉकडाऊन
एक दर्जन से अधिक मार्केट 20 जुलाई सोमवार से खुलेगी सूरत शहर मेें बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौरान कपड़ा व्यापारियों में डर का माहौल है। फोस्टा की अपील और सूरत टेक्सटाईल मार्केट की राह पर मंगलवार को एक दर्जन से अधिक टेक्सटाईल मार्केटों के एसोसिएशन ने स्वैच्छिक लोकडाउन का फैसला लेते हुए दुकानें 19 जुलाई तक बंद रखी है। कोरोना संक्रमण के दौरान सूरत महानगरपालिका ने टेक्सटाईल मार्केटो के लिए नई दिशा निर्देेश जारी किए थे। इन दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की शर्त पर ओड इवन नंबर से दुकाने खोलने की अनुमति दी थी। सोमवार को नई गाईडलाईन से मार्केट शुरू तो हुए मगर कोरोना के डर से मात्र 35 प्रतिशत दुकाने ही खुले। सोमवार शाम तक सूरत टेक्सटाईल मार्केट एसोशिएशन ने 19 जुलाई तक मार्केट स्वैच्छिक रुप से संपुर्ण बंद रखने घोषणा की थी। शहर की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मार्केट ने स्वैच्छिक रुप से बंद की घोषणा के बाद व्यापारियों की संस्था फोस्टा ने भी वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अन्य मार्केटों को भी स्वैच्छिक रुप से बंद रखने […]

एक दर्जन से अधिक मार्केट 20 जुलाई सोमवार से खुलेगी
सूरत शहर मेें बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौरान कपड़ा व्यापारियों में डर का माहौल है। फोस्टा की अपील और सूरत टेक्सटाईल मार्केट की राह पर मंगलवार को एक दर्जन से अधिक टेक्सटाईल मार्केटों के एसोसिएशन ने स्वैच्छिक लोकडाउन का फैसला लेते हुए दुकानें 19 जुलाई तक बंद रखी है।
कोरोना संक्रमण के दौरान सूरत महानगरपालिका ने टेक्सटाईल मार्केटो के लिए नई दिशा निर्देेश जारी किए थे। इन दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की शर्त पर ओड इवन नंबर से दुकाने खोलने की अनुमति दी थी।
सोमवार को नई गाईडलाईन से मार्केट शुरू तो हुए मगर कोरोना के डर से मात्र 35 प्रतिशत दुकाने ही खुले। सोमवार शाम तक सूरत टेक्सटाईल मार्केट एसोशिएशन ने 19 जुलाई तक मार्केट स्वैच्छिक रुप से संपुर्ण बंद रखने घोषणा की थी।
शहर की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मार्केट ने स्वैच्छिक रुप से बंद की घोषणा के बाद व्यापारियों की संस्था फोस्टा ने भी वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अन्य मार्केटों को भी स्वैच्छिक रुप से बंद रखने को कहा था।
मंगलवार को शहर के अन्य दस-बारह मार्केटों के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण और गाईडलाईन के उल्लंघन पर कडे दंड के डर से स्वैच्छिक रुप से रविवार तक बंद रखना उचित समझा। वैसे भी ओड-इवन के तहत मार्केटों कि 50 प्रतिशत दुकाने ही खुलने की अनुमति है।
ऐसे माहोल में व्यापारी अपने और परिवार के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए दुकान बंद करना ही योग्य समझ रहे है। दुकान खोलकर भी पुरे दिन में मुश्किल से धंधा हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में व्यापारी स्वयं कोई रिस्क लेना नहीं चाहते और जान है तो जहान है ऐसा समझकर कुछ दिन कामकाज बंद रखने के निर्णय को योग्य समझ रहे हैं।
अगर थोडे दिन दुकान बंद रखने से संक्रमण की चैन थोडी भी टूटती है तो इस महामारी का संक्रमण रोकने में व्यापरी अपना योगदान समझेंगे। इसी लिए कई मार्केट एसोसिएशन ने स्वैच्छिक रुप से 19 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया है।