सूरत : भाजपा विधायक की पौत्री की सगाई में उमड़े हजारों लोग
कोविड गाईडलाईन की उड़ी धज्जियां, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा होने से सरकार ने सामान्य लोगों को लग्न समारोह के लिए मात्र 100 लोगों की उपस्थिति का नियम बनाया है। सोनगढ के डोसवाडा में भाजपा विधायक कांति गामित की पौत्री की सगाई में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर कोविड गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई। समुह में गरबा खेलते लोगों ने सामाजिक दुरी का पालन न करने की वीडियो के बाद गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश। सोश्यल मीडिया पर वायरल विडियो के विधायक कांति गामीत की पौत्री की सगाई में गरबा खेलने तथा समारोह में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति नजर आ रही है। भाजपा विधायक एवं आदि जाती मंत्री कांति गामित की पौत्री का तुलसी विवाह के दिन सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और गरबा खेलने के साथ नाच गान का आयोजन भी हुआ। A clip of engagement function of grand daughter of former BJP minister of state, Kantibhai Gamit from Tapi district goes viral. […]

कोविड गाईडलाईन की उड़ी धज्जियां, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा होने से सरकार ने सामान्य लोगों को लग्न समारोह के लिए मात्र 100 लोगों की उपस्थिति का नियम बनाया है। सोनगढ के डोसवाडा में भाजपा विधायक कांति गामित की पौत्री की सगाई में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर कोविड गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई। समुह में गरबा खेलते लोगों ने सामाजिक दुरी का पालन न करने की वीडियो के बाद गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश।
सोश्यल मीडिया पर वायरल विडियो के विधायक कांति गामीत की पौत्री की सगाई में गरबा खेलने तथा समारोह में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति नजर आ रही है। भाजपा विधायक एवं आदि जाती मंत्री कांति गामित की पौत्री का तुलसी विवाह के दिन सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और गरबा खेलने के साथ नाच गान का आयोजन भी हुआ।
A clip of engagement function of grand daughter of former BJP minister of state, Kantibhai Gamit from Tapi district goes viral. Kantibhai regretted for such brazen breach of covid protocol and claimed village people more than those invited gathered, there's no covid case in area. pic.twitter.com/wMIeNAko2Y
— DeshGujarat (@DeshGujarat) December 1, 2020
इस समग्र कार्यक्रम में कहीं पर भी सोश्यल डिस्टेन्स और मास्क नजर नही आया। कोविड-19 गाईड लाईन का उल्लंघन स्पष्ट वीडियो में नजर आ रहा है। इस वीडियो के बारे में राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो का विश्लेषण करके कार्यवाही की जायेगी।
सामान्य व्यक्ति को कोई सामाजिक कार्य करना होता है तो उसे काफी मुश्किलों के बाद 50-100 लोगों की उपस्थिति में कोविड गाईड लाईन के अनुसार कार्य करने को मंजूरी मिलती है।
सरकार की मंजूरी मात्र सामान्य लोगों के लिए ही होती है राजनैतिक पार्टी के लोग धड़ल्ले से सरकारी गाईडलाईन का उल्लंघन करते है। सोनगढ के डोसवाडा में हुए सगाई कार्यक्रम के वीडियो ने गांधीनगर में हलचल मचा दी।