सूरत : क्रोमा सेन्टर के सजग कर्मचारियों की बदौलत ऐसे फिल्मी स्टाइल में धरे गए शातिर चोर
क्रोमा सेन्टर के कैमरा और आइपेड चोरी करने के लिए दिल्ली से आए दो शख्स में से एक शख्स को क्रोमा के कर्मचारियों ने पीछे करके पकड़ लिया। पीपलोद के क्रोमा स्टोर में चोरी करते समय अलार्म बजा। जिससे कि दो चोर रिक्शे में भागने लगे। आगे जाकर रिक्शे से कूदकर भागते समय चोट ग्रस्त हो जाने के कारण एक चोर पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार रामचौक में क्रोमा सेंटर के मैनेजर को शुक्रवार को सबेरे मोनिटरिंग के समय 10:45 बजे ख्याल आया कि शॉप से 152000 रुपए का कैमरा गायब है। सीसीटीवी चेक करने पर सवेरे 10:22 बजे क्रोमा सेंटर में आए दो शख्स सोनी कंपनी का कैमरा चोरी कर 10:27 बजे बाहर जाते दिखे। इसके एक दिन पहले वराछा के क्रोमा सेंटर से आईपैड चोरी करने वाले भी यही शख्स थे। इसके बाद तुरंत ही मैनेजर ने सतर्कता के लिए सीसीटीवी का फूटेज पीपलोद की शाखा पर फुटेज भेज दिए। दोपहर को यहीं दोनो पीपलोद के शो रूम में कैमरा चोरी कर रहे थे उस दौरान क्रोमा स्टोर में अलार्म बजा। अलार्म बजने पर यह दोनों दौड़ […]

क्रोमा सेन्टर के कैमरा और आइपेड चोरी करने के लिए दिल्ली से आए दो शख्स में से एक शख्स को क्रोमा के कर्मचारियों ने पीछे करके पकड़ लिया। पीपलोद के क्रोमा स्टोर में चोरी करते समय अलार्म बजा। जिससे कि दो चोर रिक्शे में भागने लगे। आगे जाकर रिक्शे से कूदकर भागते समय चोट ग्रस्त हो जाने के कारण एक चोर पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार रामचौक में क्रोमा सेंटर के मैनेजर को शुक्रवार को सबेरे मोनिटरिंग के समय 10:45 बजे ख्याल आया कि शॉप से 152000 रुपए का कैमरा गायब है। सीसीटीवी चेक करने पर सवेरे 10:22 बजे क्रोमा सेंटर में आए दो शख्स सोनी कंपनी का कैमरा चोरी कर 10:27 बजे बाहर जाते दिखे। इसके एक दिन पहले वराछा के क्रोमा सेंटर से आईपैड चोरी करने वाले भी यही शख्स थे।
इसके बाद तुरंत ही मैनेजर ने सतर्कता के लिए सीसीटीवी का फूटेज पीपलोद की शाखा पर फुटेज भेज दिए। दोपहर को यहीं दोनो पीपलोद के शो रूम में कैमरा चोरी कर रहे थे उस दौरान क्रोमा स्टोर में अलार्म बजा। अलार्म बजने पर यह दोनों दौड़ कर रिक्शा में बैठ गए। इन दोनों को भागता देख कर ट्रॉमा सेंटर के स्टाफ भी इनका पीछा करने लगे। रिक्शा आरटीओ से होकर मजूरा गेट और ब्रिज के ऊपर से जा रही थी।
तब एक चोर ने चलती रिक्शे में से कूदकर भागने का प्रयास किया। लेकिन उसे चोट लग जाने के कारण कर्मचारियों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। दिल्ली के गांधीनगर में रहने वाला आमिरअली समीरअली शौन जबकि दूसरा गौतम विहार में रहने वाला हुसैन अली है। उमरा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।