सूरत : हप्ता वसूलने वाली गैंग का आतंक, दुकानदार पिता-पुत्र से की मारपीट
दुकान चलाने के लिए हप्ता मांगने वाले तीनों के खिलाफ शिकायत सूरत शहर में असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर कम हो जाने से बेखौफ बन गए है। लालगेट क्षेत्र में दुकानदार पिता-पुत्र से तीन लोगों ने हप्ता देना पड़ेगा ऐसा कहकर मारपीट का मामला सामने आया है। घायल पिता पुत्र ने सिविल अस्पताल में चिकित्सा लेने के बाद पुलिस शिकायत दर्ज करवायी है। सिविल अस्पताल और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैयदपुरा क्षेत्र के मनहर कोम्पलेक्समें अमर जम्पर नाम से अब्दुल शेख दुकान चला रहे है। कल दुकान पर अब्दुल शेख और पुत्र मोहंमद नईम थे तभी तीन लोग दुकान पर आकर हप्ता मांगने के साथ पिता पुत्र को धमकी दी थी। आसपास की सभी दुकानवाले हमे हप्ता देते है तुम्हे हप्ता देना है की नही। दस हजार रुपये का हप्ता मांगनेवाले तीनो को अब्दुल शेख ने हप्ता देने से मना करने पर असामाजिक तत्वों ने बेसबोल की स्टीक से अब्दुल को मारने लगे। असामाजिक तत्वों का मार खा रहे पिता को बचाने गए पुत्र मोहमंद नईम पर भी टूट पडे। मिसबुदिन , फैयाज कादरी और गफ्फार […]

दुकान चलाने के लिए हप्ता मांगने वाले तीनों के खिलाफ शिकायत
सूरत शहर में असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर कम हो जाने से बेखौफ बन गए है। लालगेट क्षेत्र में दुकानदार पिता-पुत्र से तीन लोगों ने हप्ता देना पड़ेगा ऐसा कहकर मारपीट का मामला सामने आया है। घायल पिता पुत्र ने सिविल अस्पताल में चिकित्सा लेने के बाद पुलिस शिकायत दर्ज करवायी है।
सिविल अस्पताल और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैयदपुरा क्षेत्र के मनहर कोम्पलेक्समें अमर जम्पर नाम से अब्दुल शेख दुकान चला रहे है। कल दुकान पर अब्दुल शेख और पुत्र मोहंमद नईम थे तभी तीन लोग दुकान पर आकर हप्ता मांगने के साथ पिता पुत्र को धमकी दी थी।
आसपास की सभी दुकानवाले हमे हप्ता देते है तुम्हे हप्ता देना है की नही। दस हजार रुपये का हप्ता मांगनेवाले तीनो को अब्दुल शेख ने हप्ता देने से मना करने पर असामाजिक तत्वों ने बेसबोल की स्टीक से अब्दुल को मारने लगे। असामाजिक तत्वों का मार खा रहे पिता को बचाने गए पुत्र मोहमंद नईम पर भी टूट पडे।
मिसबुदिन , फैयाज कादरी और गफ्फार बंगाली नामक तीनों की मार से पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। मारपीट करने के बाद तीनों लोग वहा से फरार हो गए। उसके बाद आसपास के लोगो ने घायल पिता पुत्र को चिकित्सा के लिए सिविल अस्पताल मे ले गए वहा पर प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस थाने में शिकयात दर्ज करायी गयी।
पुलिस ने पिता पुत्र का निवेदन लेकर मिसबुध्दीन, फैयाज कादरी और गफ्फार बंगाली के खिलाफ लालगेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर कानुनी कार्यवाही शुरू की है।