सूरत : कपड़ा मार्केट में कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन जरुरी
सभी मार्केट एसोसिएशन के प्रमुख एवं व्यापारी मास्क न पहनने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई : साबू सूरत मर्कन्टाइल ऐसोसिएशन के प्रमुख नरेन्द्र साबू ने पालिका आयुक्त बंछानिधि पाणी से कोविड-19 से सुरक्षा उपायों को लेकर टेलीफोनिक चर्चा की। उसी चर्चा के आधार पर एसएमए कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य सूरत कपडा मार्केट के सभी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी व्यापारियों से सानुरोध निवेदन करते हैं कि आज क ोविड-19 की भयावह परिस्थितियों के मद्दे नजर अपनी तथा अपने से जुडे सभी व्यापारियों की एवं कपडा बाजार से सभी घटकों यानी मजदूर मुकादम से लेकर दलाल, एम्ब्रोडरी,अथवा मिल सभी वर्गों तथा मानव समाज की सुरक्षा के लिए प्रसासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा उपायों का पालन करना जरुरी है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ तथा ‘जान है तो जहान हैÓ के आधार पर बिना मास्क पायें जाने वाले व्यक्तियों पर एकदम सख्ती से कार्यवाही करें तथा दण्डात्मक जुर्माना लगाया जायें ताकि सभी लोग सुरक्षा के प्रति सचेत तथा जागरुक रहें। कोरोना की वैक्सीन जब तक नही आ जाती तब तक सतर्क रहना जरुरी है। जब तक दवाई नहीं, तब […]

सभी मार्केट एसोसिएशन के प्रमुख एवं व्यापारी मास्क न पहनने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई : साबू
सूरत मर्कन्टाइल ऐसोसिएशन के प्रमुख नरेन्द्र साबू ने पालिका आयुक्त बंछानिधि पाणी से कोविड-19 से सुरक्षा उपायों को लेकर टेलीफोनिक चर्चा की। उसी चर्चा के आधार पर एसएमए कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य सूरत कपडा मार्केट के सभी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी व्यापारियों से सानुरोध निवेदन करते हैं कि आज क ोविड-19 की भयावह परिस्थितियों के मद्दे नजर अपनी तथा अपने से जुडे सभी व्यापारियों की एवं कपडा बाजार से सभी घटकों यानी मजदूर मुकादम से लेकर दलाल, एम्ब्रोडरी,अथवा मिल सभी वर्गों तथा मानव समाज की सुरक्षा के लिए प्रसासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा उपायों का पालन करना जरुरी है।
अपनी सुरक्षा अपने हाथ तथा ‘जान है तो जहान हैÓ के आधार पर बिना मास्क पायें जाने वाले व्यक्तियों पर एकदम सख्ती से कार्यवाही करें तथा दण्डात्मक जुर्माना लगाया जायें ताकि सभी लोग सुरक्षा के प्रति सचेत तथा जागरुक रहें। कोरोना की वैक्सीन जब तक नही आ जाती तब तक सतर्क रहना जरुरी है। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नही, ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरुरीÓ आशा है कि आप उपरोक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करेंगे।
ध्यान रहे कि सावधानी हटी,दुर्घटना घटी आपके परिवार के लिए आप स्वयं पुरा परिवार है अत: आप सुरक्षित हैं तो आपका परिवार सुरक्षित है। व्यापारी भाई आपका सख्ती से सुरक्षा उपायों का पालन भी लाकडाउन की भयानक परिस्थितियों से व्यापार को सुरक्षित रखने में सहायक होगी। निर्णय आपके हाथ में है।