सूरत : मृतदेह को उत्तरप्रदेश ले जा रही शबवाहिनी को पावागढ से वापस बुलाया गया
पुलिस की लापरवाही से पोस्टमोर्टम किए बगैर ही परिवार को लाश सौंप दी थी भटार रोड स्थित गोकुलनगर में मासा के साथ हुए झगड़े के बाद युवक बेहोश हो गया जिसे चिकित्सा के लिए सिविल अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित किया। पोस्टमोर्टम किए बैगर ही पुलिस ने मृतदेह परिवार को सौपा जिसे अंतिम विधि के लिए वतन उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे । सिविल के चिकित्सक की सतर्कता से शबवाहिनी चालक को मोबाईल पर संपर्क करके मृतदेह को पावागढ से वापस सूरत लाया गया। सिविल अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भटार रोड गोकुलनगर के निवासी सुरेन्द्रकुमार रामकैलास यादव उम्र 27 पत्नी और दो संतानों के साथ रहते थे। मंगलवार रात को सुरेन्द्रकुमार कारखाने से घर पर आए तभी मौसा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा मारपीट हुयी जिसमें सुरेन्द्रकुमार बेहोश हो गए। सुरेन्द्रकुमार को चिकित्सा के लिए सिविल अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया और मौत का सही कारण जानने के लिए बुधवार सुबह पोस्टमोर्टम करने को कहा। मृतदेह को पीएम रूम में रखने के बाद खटोदरा पुलिस […]

पुलिस की लापरवाही से पोस्टमोर्टम किए बगैर ही परिवार को लाश सौंप दी थी
भटार रोड स्थित गोकुलनगर में मासा के साथ हुए झगड़े के बाद युवक बेहोश हो गया जिसे चिकित्सा के लिए सिविल अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित किया। पोस्टमोर्टम किए बैगर ही पुलिस ने मृतदेह परिवार को सौपा जिसे अंतिम विधि के लिए वतन उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे । सिविल के चिकित्सक की सतर्कता से शबवाहिनी चालक को मोबाईल पर संपर्क करके मृतदेह को पावागढ से वापस सूरत लाया गया।
सिविल अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भटार रोड गोकुलनगर के निवासी सुरेन्द्रकुमार रामकैलास यादव उम्र 27 पत्नी और दो संतानों के साथ रहते थे। मंगलवार रात को सुरेन्द्रकुमार कारखाने से घर पर आए तभी मौसा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा मारपीट हुयी जिसमें सुरेन्द्रकुमार बेहोश हो गए।
सुरेन्द्रकुमार को चिकित्सा के लिए सिविल अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया और मौत का सही कारण जानने के लिए बुधवार सुबह पोस्टमोर्टम करने को कहा। मृतदेह को पीएम रूम में रखने के बाद खटोदरा पुलिस ने मृतक के परिजनों का जवाब दर्ज कर लिया।
बुधवार सुबह 8 बजे खटोदरा पुलिस ने लापरवाही से सुरेन्द्रकुमार की लाश का पोस्टमोर्टम किए बगैर ही परिवार के सदस्यों को कब्जा सोंप दिया। परिवार के सदस्य अंतिम विधि करने के लिए मृतदेह को शबवाहिनी में वतन उत्तरप्रदेश ले जाने निकले।
इस दौरान पोस्ट मोर्टम करने के लिए आए चिकित्सक को पता लगा की पुलिस ने लाश परिवार जनो को सौप दी है। तभी चिकित्सक ने पुलिस से शबवाहिनी चालक का मोबाईल नंबर लेकर उसका लोकेशन पता किया।
शबवाहिनी पावागढ तक ही पहुंची होने से पुलिस ने शबवाहिनी के चालक को मृतदेह समेत वापस सूरत सिविल अस्पताल आने को कहा। सिविल अस्पताल में लाश का पोस्टमोर्टम करने के बाद ही परिवार के सदस्यों को सौंपा गया।