सूरत : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पालिका ने डेटाबेज तैयार किया
प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों एवं 50 वर्ष से अधिक आयुवाले कोमोर्बिड को दिया जायेगा वैक्सीन सूरत शहर में कोरोना संक्रमण का दुसरा चरण चल रहा है इस दौरान राहत की खबर यह है की जल्द ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। सूरत महानगरपालिका ने राज्य सरकार के आदेश से वेक्सीन सबसे पहले किसे देनी है, वैक्सीन लाने ले लगाने तक क्या सावधानी रखनी है, वेक्सीनेशन किसके हाथों किया जायेगा उन सभी कार्यो के लिए कितने लोगों की जरूरत है उसका डेटाबेज तैयार किया जा रहा है। सूरत महानगरपालिका के स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रदीप उमरीगर ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ कोरोना की वेक्सीन जल्द ही सामने आनेवाली है। राज्य सरकार से मिली सूचना और पालिका आयुक्त के मार्गदर्शन से सूरत महानगरपालिका वेक्सीनेशन का डेटाबेज तैयार कर रही है। राज्य सरकार से सूरत महानगरपालिका को वेक्सीन मिलती है तो सबसे पहले हेल्थ केर वर्कर जिसमें सरकारी अस्पतालों सिविल, स्मीमेर, महानगरपालिका संचालित अस्पताल, 55 अर्बन हेल्थ सेन्टर के सर्वन्ट, वर्कर, शिक्षक, सफाई कर्मचारी और जो कोविड कामगीरी से जुडे है उन सभी की पहचान करके […]

प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों एवं 50 वर्ष से अधिक आयुवाले कोमोर्बिड को दिया जायेगा वैक्सीन
सूरत शहर में कोरोना संक्रमण का दुसरा चरण चल रहा है इस दौरान राहत की खबर यह है की जल्द ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। सूरत महानगरपालिका ने राज्य सरकार के आदेश से वेक्सीन सबसे पहले किसे देनी है, वैक्सीन लाने ले लगाने तक क्या सावधानी रखनी है, वेक्सीनेशन किसके हाथों किया जायेगा उन सभी कार्यो के लिए कितने लोगों की जरूरत है उसका डेटाबेज तैयार किया जा रहा है।
सूरत महानगरपालिका के स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रदीप उमरीगर ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ कोरोना की वेक्सीन जल्द ही सामने आनेवाली है। राज्य सरकार से मिली सूचना और पालिका आयुक्त के मार्गदर्शन से सूरत महानगरपालिका वेक्सीनेशन का डेटाबेज तैयार कर रही है।
राज्य सरकार से सूरत महानगरपालिका को वेक्सीन मिलती है तो सबसे पहले हेल्थ केर वर्कर जिसमें सरकारी अस्पतालों सिविल, स्मीमेर, महानगरपालिका संचालित अस्पताल, 55 अर्बन हेल्थ सेन्टर के सर्वन्ट, वर्कर, शिक्षक, सफाई कर्मचारी और जो कोविड कामगीरी से जुडे है उन सभी की पहचान करके एक यादी तैयार की जा रही है।
सिविल, स्मीमेर, हेल्थ सेन्टर सहित 62 सरकारी अस्पताल और 1 हजार निजी अस्पतालों का डेटा बेज तैयार किया जा रहा है। प्रथम राउन्ड में कोरोना वोरियर्स के अलावा सूरत में रहनेवाले 50 वर्ष से अधिक आयु एवं कोमोर्बिड व्यक्तियों का नाम उम्र और पता की जानकारी एकत्रित कि जा रही है।
दुसरे राउन्ड के दौरान कोर्पोरेशन के वेक्सीनेटर के रूप में काम करनेवाले हेल्थ वर्कर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मल्टीपर्पझ हेल्थ केर वर्कर, नर्सिंग और मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ट्रेनिंग देकर उनका वेक्सीनेटर के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
62 सरकारी अस्पताल- हेल्थ सेन्टर और 1 हजार निजी अस्पतालों में दी जायेगी वैक्सीन
वेक्सीन अगर राज्य सरकार से मिलती है तो उसे सूरत किस प्रकार से लाया जायेगा, सूरत में किस प्रकार के वातावरण में रखा जायेगा, वेक्सीन लगाने के स्थल तक किस प्रकार से पहुचाया जायेगा। कोल्ड चेन बनाने के लिए ड्रीप फ्रीजर, टेम्परेचर मेनेजमेन्ट, आईएलआर उपकरण और उनके लिए 24 घंटे पावर सप्लाय, बैटरी बैकअप, जनरेटर कहा और कैसे इंस्टोल किए जाए उसकी माहिती एकत्रित की जा रही है।
कौन से स्थल पर वेक्सीन दी जायेगी उसके लिए स्कूल, हेल्थ सेन्टर, कोम्युनिटी सेन्टर की सूची भी तैयार की जा रही है। राज्य सरकार वेक्सीन दे उससे पुर्व वेक्सीनेशन संबंधित सभी जानकारी का एक डेटाबेज तैयार किया जा रहा जिससे वेक्सीनेशन कार्यक्रम में सरलता रहेगी।
वेक्सीन आयेगी उसके बाद डेटाबेज तैयार करने में समय व्यर्थ करने से पुर्व पालिका आयुक्त बंछानिधि पानी लगातार राज्य सरकार से विडियो कोन्फ्रेन्सींग के माध्यम से जरूरी जानकारी प्राप्त कर रहे है। शहर में वेक्सीन की पहली खेफ आने पर कितने और कौन से लोगों को वेक्सीन लगवानी है उसकी डिटेल तैयार की जा रही है।
कौन सी वेक्सीन आयेगी और कब आयेगी उसकी अभी तक कोई अधिकारीक तारीख तय नही है। मगर प्रशासन वेक्सीनेशन कार्यक्रम की पुर्व से ही पुर्ण तैयारी में जुट चुका है। प्रथम चरण में 28500 हेल्थ वर्करों का डाटाबेज पालिका ने तैयार किया है।