सूरत : सरगम शोपिंग कोम्पलेक्स जर्जरित होने पर पालिका ने सील किया
नल, गटर, गेस , बिजली कनेक्शन काटने के बाद फ्लैट, होल और दुकानों को बंद कराकर सील मारा सूरत पीपलोद के पास सरगम शोपिंग कोम्पलेक्स जर्जरित होने पर अठवा जोन के स्टाफ ने ए,बी,सी टावर की रेसीडेन्सीयल कम कोमर्शीयल बिल्डींग के नल, गटर, बिजली और गेस आपूर्ति बंद कराकर सील कर दिया। जर्जरित बिल्डींग का छज्जा सहित स्लेब का भाग राहगीरो एवं मकान में रहने वालों के लिए जोखिम रूप था। महानगरपालिका के अठवाजोन के स्टाफ ने सरगम शोपिंग कोम्पलेक्स के रेसिडेन्सीयल और कोमर्शियल युनिटों के मालिकों को नोटीस देकर खाली करने की सूचना दी थी। उमरा टीपी स्कीम नं. 5 फाईनल प्लोट नं. 135 सरगम कोम्पलेक्स टावर ए,बी, सी वाली हाईराईज रेसीडेन्सीयल कम कोमर्शियल बिल्डींग के सभी फ्लोर की बाल्कनी तथा आर्किटेक्चरल प्रोजेक्शनवाला भाग आरसीसी कोलम बीम स्लेब में दरार पड़ गयी थी। बीम कोलम और स्लेब के सलिए बाहर आ गए थे। इस कोम्पलेक्स के मकानों में रहनेवाले लोग तथा रास्ते पर आनेजाने वाले लोगों के लिए यह जर्जरित मिलकत जोखिमरूप हो गयी थी। समग्र बिल्डींग जर्जरीत हो जाने से उसे खाली करने की सूचना पालिका ने कई […]

नल, गटर, गेस , बिजली कनेक्शन काटने के बाद फ्लैट, होल और दुकानों को बंद कराकर सील मारा
सूरत पीपलोद के पास सरगम शोपिंग कोम्पलेक्स जर्जरित होने पर अठवा जोन के स्टाफ ने ए,बी,सी टावर की रेसीडेन्सीयल कम कोमर्शीयल बिल्डींग के नल, गटर, बिजली और गेस आपूर्ति बंद कराकर सील कर दिया। जर्जरित बिल्डींग का छज्जा सहित स्लेब का भाग राहगीरो एवं मकान में रहने वालों के लिए जोखिम रूप था।
महानगरपालिका के अठवाजोन के स्टाफ ने सरगम शोपिंग कोम्पलेक्स के रेसिडेन्सीयल और कोमर्शियल युनिटों के मालिकों को नोटीस देकर खाली करने की सूचना दी थी। उमरा टीपी स्कीम नं. 5 फाईनल प्लोट नं. 135 सरगम कोम्पलेक्स टावर ए,बी, सी वाली हाईराईज रेसीडेन्सीयल कम कोमर्शियल बिल्डींग के सभी फ्लोर की बाल्कनी तथा आर्किटेक्चरल प्रोजेक्शनवाला भाग आरसीसी कोलम बीम स्लेब में दरार पड़ गयी थी।
बीम कोलम और स्लेब के सलिए बाहर आ गए थे। इस कोम्पलेक्स के मकानों में रहनेवाले लोग तथा रास्ते पर आनेजाने वाले लोगों के लिए यह जर्जरित मिलकत जोखिमरूप हो गयी थी। समग्र बिल्डींग जर्जरीत हो जाने से उसे खाली करने की सूचना पालिका ने कई बार नोटीस के माध्यम से सभी फ्लैट होल्डरो तथा दुकान मालिकों को दी थी।
रिमाईन्डर नोटीस के बावजुद किसी भी प्रकार की रिपेरिंग मरम्मत की कार्यवाही नही हुयी। 4 मार्च 2020 को पालिका ने धारा 268 के तहत समग्र मिलकत का उपयोग बंद करके उसे खाली करने के लिए मिलकतदारों को नोटीस दिया था। लोकडाउन के कारण मिलकत में रहनेवाले लोग मकान खाली नही कर रहे थे।
12 जुन 2020 को पालिाक ने दुबारा मकान खाली करने की नोटीस दी थी मगर मिलकतदारोने कोई कार्यवाही नही की। इस लिए आज 2 दिसंबर 2020 को अठवा जोन ने उपरोक्त मिलकत के नल, गटर , बिजली और गेस का कनेक्शन काट दिया। ए-टावर में 32, बी टावर में 32 सी टावर में 32 रेसिडेन्ट फ्लैट तथा सरगम शोपिंग कोम्पलेक्ष की दुकानों का उपयोग खाली कराकर समग्र सरगम शोपींग कोम्पलेक्स रेसिडेन्ट, कोमर्शियल उपयोग बंद कराकर उसे सील कर दिया।