सूरत : गोडादरा में सोसायटीवासियों से परेशान होकर नर्स ने दर्ज कराई शिकायत

सूरत। फिलहाल कोरोना वायरस के कारण अस्पताल जाने वाले लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। लिंबायत गोडादरा में रहनेवाली एक युवती वराछा क्षेत्र की गायनेक अस्पताल में नर्स के तौर पर सेवा देती है। इस महिला नर्स को सोसायटी के लोग आते-जाते परेशान करते थे। जिससे महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरु की है। गोडादरा में रहनेवाली पिंकीबेन शर्मा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फैला तब से ड्युटी पर आते-जाते रोकते थे और शाब्दिक तौर पर परेशान करते थे। जिससे पुलिस के अधिकारियों को मिलकर शिकायत दी थी। पुलिस ने अपराध दर्जकर कानूनी कार्यवाही शुरु की है।
पुलिस इन्स्पेक्टर मकवाणा ने कहा कि नर्स को परेशान किए जाने की शिकायत मिली जिसके आधार पर सोसायटी के प्रमुख समेत अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।