सूरत : अब वराछावासियों की अपनी सायंस कॉलेज

गुजरात के आर्थिक शहर सूरत में वराछा क्षेत्र में लोगों की बड़े दिनों से साइंस कॉलेज शुरू करने की मांग थी। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020 -21 से शहर के वराछा क्षेत्र में सरकारी विज्ञान कॉलेज शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्राथमिक चरण में यह कॉलेज किराए के मकान में शुरू होगी। इसके बाद आगामी फैसला किया जाएगा। देश-दुनिया में डायमंड नगर के नाम से प्रख्यात सूरत शहर में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं थी। इसलिए मध्यम वर्गीय परिवार को लाचारीवश निजी कॉलेजों में पढऩा पड़ता था।
स्थानीय विधायक और यूनिवर्सिटी के सदस्यों की ओर से बार-बार इस बारे में गुहार लगाई जा रही थी। जिसके चलते राज्य सरकार ने मेहसाणा के उंझा राजकोट के जसदण महिसागर के संतरामपुर और अमरेली में सरकारी साइंस कॉलेज शुरू करने की मंजूरी दी है।
साथ ही सूरत में भी मंजूरी की मुहर लग गई है। यह शैक्षणिक वर्ष 2020 से शुरू की जाएगी। पहले किराए के मकान में कॉलेज चलाई जाएगी। शुरू में बीएससी और इसके बाद एमएससी के पाठ्यक्रम शुरू होंगे। हाल में तापी जिला के सरकारी साइंस कॉलेज के आचार्य डॉक्टर भद्रेश परमार की इस कॉलेज के प्रिंसिपल के तौर पर नियुक्ति की गई है।